India Vs Australia 2nd ODI Dream11 Winner 24 September 2023: सिर्फ ₹49 लगाकर राजस्थान के युवक ने जीता 2 करोड़ तो उत्तर प्रदेश के युवा ने 1 करोड़...जानिए पूरी Details
India Vs Australia 2nd ODI Dream11 Winner 24 September 2023:India vs Australia 2nd ODI Match इन इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1.30 बजे से खेला गया था.;
India Vs Australia 2nd ODI Dream11 Winner 24 September 2023: India vs Australia 2nd ODI Match इन इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1.30 बजे से खेला गया था. पहले भारत ने पांच विकेट पर 399 रन बनाए. भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 104 रन बनाए जबकि अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की. कप्तान केएल राहुल (38 गेंद पर 52 रन, तीन चौके, तीन छक्के) और सूर्यकुमार यादव (37 गेंद पर नाबाद 72 रन, छह चौके, छह छक्के) ने अर्धशतक बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से 99 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढत बनाई. भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 399 रन बनाए। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम से 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला। कंगारू टीम 28.2 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई।
ये रहे आज के मैच के Dream11 के विनर
- India vs Australia 2nd ODI Match में राजस्थान के रहने वाले युवक Buddhi Prakash Gautam ने पहली रैंक प्राप्त करते हुए 2 करोड़ रूपए जीते।
- वही दूसरी तरफ उत्तर रहने वाले Mohammad Ismail नाम के युवक ने दूसरी रैंक प्राप्त करते हुए 1 करोड़ रूपए की लॉटरी जीती है.