IND Vs ZIM Playing 11: T20 WC 2022 का 42वां मैच इंडिया Vs ज़िम्बाब्वे, देखें प्लेइंग 11

India Vs Zimbabwe Playing 11: अगर ZIM Vs IND के मैच हारी और BAN Vs PAK में पाकिस्तान जीती तो इंडिया का सफर यहीं खत्म होने का डर है;

Update: 2022-11-06 06:00 GMT

IND Vs ZIM Playing 11 Todays Match: रविवार 6 नवंबर यानी आज, टी20 वर्ल्ड कप का 22 वां दिन और आज की आखिरी पारी में होगा T20 World Cup 2022 का 42वां मैच ज़िम्बाब्वे Vs इंडिया (Zimbabwe Vs India) के बीच. इस मैच में अगर ZIM IND को हरा देती है और PAK BAN से जीत जाती है तो यह टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जाने में अड़चन पैदा कर सकता है. तब पाक और इंडिया का स्कोर बारबार हो सकता है. 

India Super 12 Point की बात करें तो इंडिया ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीता, दूसरा मैच नीदरलैंड्स से 56 रनों से जीता, तीसरा मैच SA से हार गई और चौथे मैच में बांग्लादेश से जीत गई. इस हिसाब से इंडिया के पॉइंट 6 होते हैं 

Zimbabwe Super 12 Point को देखें तो पहला मैच बारिश के कारण नहीं हुआ, दूसरा मैच पाकिस्तान से जीत गई और तीसरा मैच बांग्लादेश से हार गई. चौथे मैच में भी नीदरलैंड्स ने ज़िम्बाब्वे को हरा दिया इस हिसाब से ZIM के पॉइंट सिर्फ 3 रह जाते हैं 

IND Vs ZIM Match Timing: ये मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा और 1 बजे टॉस होगा 

IND Vs ZIM Match Ground: Melbourne 

Melbourne Pitch  Report: ये मैदान बैलेंस है, लेकिन टॉस जीतने वाली टीम पहले बॉलिंग करना पसंद करती है 

IND Vs ZIM Playing 11 Todays Match: 

ZIM Playing 11 Todays Match: CR Ervine(C), M Shumba, RP Burl, W Madhevere, Sikandar Raza, SC Williams, RW Chakabva, TL Chatara, LM Jongwe, B Muzarabani, R Ngarava

IND Playing 11 Todays Match: Rohit Sharma(C), KL Rahul, Virat Kohli, SA Yadav, HH Pandya, Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Dinesh Karthik, B Kumar, Arshdeep Singh, M Shami

       

Tags:    

Similar News