IND Vs SL Todays Match Playing 11: India Vs Sri Lanka का मैच आज, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
India Vs Sri Lanka Playing 11: आज Asia Cup Super 4 में इंडिया Vs श्रीलंका का मैच होने वाला है;
IND Vs SL Todays Match Playing 11: आज India Vs Sri Lanka का Head To Head मैच होने वाला है. मतलब करो या मरो वाला सीन है. जो टीम आज का मैच हारेगी वो Asia Cup Finals में नहीं पहुंच पाएगी। भारत ने अबतक तीन मैच खेले हैं जिनमे 2 में Team India की जीत हुई है इधर Sri Lanka में भी तीन मैच खेले हैं जिसमे दो बार श्रीलंका की जीत हुई है.
India Vs Sri Lanka के बीच Super 4 Match में पहली बार मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमों की रैंक एक बराबर है. और जो टीम आज हार जाएगी उसका सफर यहीं खत्म हो जाएगा। अबतक भारत Vs श्रीलंका के टोटल 25 हेड टू हेड मुकाबले हुए हैं जिनमे 17 मैच में भारत की जीत हुई है और 7 मैच में श्रीलंका ने बाजी मारी है जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. अब देखना होगा की आज का मैच किसके खाते में जाता है।
IND Vs SL Todays Match Timing: आज का मैच भी शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और 7 बजे टॉस होगा
IND Vs SL Todays Match Ground: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
Dubai International Cricket Stadium Pitch Report: वैसे तो दुबई के इस मैदान को लो स्कोरिंग ग्राउंड कहा जाता है मगर पिछले IND Vs PAK के मैच में टीम इंडिया ने 180 रन का टारगेट दिया था. और विकेट भी उड़े थे.
IND Vs SL Todays Match Playing 11
India Playing 11 Against Sri Lanka: आज के मैच में युजवेंद्र चहल को नहीं खिलाया जाएगा, क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही है. ऐसे में आर अश्विन को उनकी जगह शामिल किया जा सकता है. आज की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, आर.अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, और अर्शदीप सिंह हो सकते हैं
Sri Lanka Playing 11 Against India: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिंदु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।