IND Vs SL 1st ODI / पहले मैच में भारत की शानदार जीत, धवन ने खेली कप्तानी पारी, 7 विकेट से श्रीलंका को हराया
IND Vs SL 1st ODI / भारत और श्रीलंका के बीच तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज चल रही है. जिसका पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया है. लंका ने सीमित ओवरों में 9 विकेट गवांकर भारत को 263 ऋणों का लक्ष्य दिया था. जिसे भारत ने 3 विकेट गवांते हुए महज 36.4 ओवर में पा लिया. इस मैच में भारत की तरफ से शिखर धवन ने नाबाद कप्तानी पारी खेली है. ;
IND Vs SL 1st ODI / भारत और श्रीलंका के बीच तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैचों की सीरीज चल रही है. जिसका पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया है. लंका ने सीमित ओवरों में 9 विकेट गवांकर भारत को 263 ऋणों का लक्ष्य दिया था. जिसे भारत ने 3 विकेट गवांते हुए महज 36.4 ओवर में पा लिया और 7 विकेट से श्रीलंका को हरा दिया. श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत की तरफ से शिखर धवन ने नाबाद कप्तानी पारी खेली है.
धवन ने नाबाद इसके पहले धवन 86* (95) के साथ ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों में 49 रनों की तूफानी पारी खेलकर भारत को एक अच्छी शुरुआत दी थी.
शॉ के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला मैच खेलने उतरें ईशान किशन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. अपने जन्मदिन के मौके पर किशन ने 42 गेंदों में 59 रन बनाएं. इसके बाद मनीष पांडेय ने 40 गेंदों में 26 रन एवं सूर्यकुमार यादव ने शिखर के साथ पारी के अंत तक साथ देते हुए भारत को विजय दिलाई. सूर्यकुमार ने 20 गेंद खेलकर नाबाद 31 रन बनाएं.
धवन की यह 33वीं फिफ्टी रही. वहीं, उन्होंने वनडे में 6000 रन भी पूरे किए. जबकि ईशान का यह डेब्यू वनडे था. ईशान ने अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए. उन्होंने धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की. उन्हें लक्षण संदाकन ने विकेटकीपर मिनोद भानुका के हाथों कैच कराया.
बतौर कप्तान धवन की फिफ्टी
धवन बतौर कप्तान अपने पहले वनडे में 50+ रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले अजीत वाडेकर (1975), रवि शास्त्री (1986), सचिन तेंदुलकर (1997), अजय जडेजा (1998) ऐसा कर चुके हैं.
धवन चौथे सबसे तेज बल्लेबाज
धवन ने 23 रन बनाते ही 6 हजार बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. धवन ने 140 पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे सबसे तेज 6 हजार रन पूरे करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला पहले नंबर पर हैं. अमला ने 123 वनडे पारियों में ही 6 हजार रन पूरे किए थे. दूसरे नंबर पर भारत के विराट कोहली हैं.
दोनों टीमें
भारत : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, इसरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन.