IND Vs PAK Playing 11: टी20 वर्ल्ड कप का 16वां मैच इंडिया बनाम पाकिस्तान, जानें प्लेइंग 11

India vs Pakistan Playing 11: बारिश न हुई तो दोनों टीमों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है;

Update: 2022-10-23 05:15 GMT

IND Vs PAK Playing 11: रविवार 23 अक्टूबर यानी आज,  T20 WC 2022 का 8वां दिन. आज वो मैच होने वाला है जिसका हर क्रिकेट लवर को एक साल से इंतज़ार था. टी20 वर्ल्ड कप में दो राइवल टीम इंडिया और पाकिस्तान आपस में टकराने वाली हैं. इंडियन फैंस पिछली हार को भूले नहीं है और इस बार Team India से यही उम्मीद करते हैं कि Team Pakistan को बता दिया जाए कि 'बेटा ..पापा-पापा होते हैं. 

India Vs Pakistan Weather Report: IND Vs PAK मैच में एक दिक्कत है, वो है बारिश, जिसकी पूरी संभावना बनी हुई है.  वेदर रिपोर्ट की माने तो जिस टाइम ज़ोन में ये मैच होना है उसी दिन मेलबर्न में रुक-रुक कर बरसात होगी। अब बारिश होने के बाद रुकी तो मैच 20-20 की जगह 10-10 या 8-8 ओवर का हो सकता है और नहीं रुकी तो मैच रद्द होगा और दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट पकड़ा कर वापस होटल भेज दिया जाएगा।

  • India Vs Pakistan Match Timing: ये खेल दोपहर 12:30 बजे से शेड्यूल है और टॉस 12 बजे तय है मगर बारिश हुई तो देरी भी हो सकती है 
  • India Vs Pakistan Ground: ये खेल Melbourne में होगा 
  • Melbourne Pitch Report: इंडिया को इस मैदान में खेलने का बहुत एक्सपीरिएंस है मगर पाकिस्तान ने इससे पहले कभी मेलबर्न में T20 गेम नहीं खेला है. पिच बैलेंस हैं. लेकिन बारिश हुई तो पहले बैटिंग करने वाली टीम को दिक्कत हो जानी है. 

India Vs Pakistan Playing 11 Todays Match:  

India Playing 11 Todays Match: Rohit Sharma (c), KL Rahul, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Dinesh Karthik (wk), Axar Patel, Yuzvendra Chahal, Bhuvneshwar Kumar, Mohammed Shami, Arshdeep Singh.

Pakistan Playing 11 Todays Match: Babar Azam (C), Mohammad Rizwan (WK), Fakhar Zaman, Iftikhar Ahmed, Haider Ali, Asif Ali, Mohammad Nawaz, Shadab Khan, Haris Rauf, Shaheen Afridi, Naseem Shah 

Tags:    

Similar News