IND Vs PAK Playing 11: T20 WC 2022 के इंडिया Vs पाकिस्तान प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी की जगह पक्की
India Vs Pakistan Playing 11: AUS Vs IND Warm Up Match में मोहम्मद शमी ( Mohammed Shami) ने 4 बॉल में 4 विकेट उड़ा दिए;
Mohammed Shami IND Playing 11: T20 WC 2022 में रविवार 23 अक्टूबर को India Vs Pakistan के बीच महामुकाबला होना है. Team India Playing 11 की बात करें तो अभी पाकिस्तान के खिलाफ कौन-कौन खेलेगा ये तो फ़िलहाल कन्फर्म नहीं है मगर एक बात जरूर पक्की हो गई है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जरूर होंगे।
17 अक्टूबर की सुबह हुए India Vs Australia के Warm Up मैच में बैटिंग के मामले में KL Rahul और Suryakumar Yadav का जलवा रहा. Rohit Sharma तो थके माफिक खेलकर आसान कैच उठा दिए उधर Virat Kohli भी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए आउट हो गए. उधर बॉलिंग में मोहम्मद शमी ने बाजा फाड़ दिया। शमी की गेंदबाज़ी ने टीम इंडिया को 6 रनों से जीता दिया।
India Vs Australia Warm Up Match Score
टीम इंडिया ने फर्स्ट बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 186 रनों का टारगेट दिया, केेएल राहुल ने 33 बॉल में 57 रन ठोंके तो सूर्य कुमार यादव ने 33 बॉल में 51 रनों की पारी खेली, रोहित शर्मा 14 बॉल खेलकर 15 रन बनाए और निकल लिए तो विराट ने 13 बॉल में 19 रन की बटोर सके. हार्दिक पंड्या 5 बॉल में 2, तो दिनेश कार्तिक 14 में 20 रन ही बना पाए.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने लगभग टीम इंडिया को हरा ही दिया था, तभी मोहम्मद शमी को लास्ट ओवर करने को मिला। ऑस्ट्रेलिया को 6 बॉल में 11 रन चाहिए थे, शमी ने 5 रन दे दिए और आखिरी गेंदों में 3 विकेट उड़ा दिए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया 6 रनों से हार गई. पूरे वार्मअप मैच में मोहम्मद शमी ने 4 विकेट लिए. शमी को टीम इंडिया के स्क्वाड में स्टैंड बाय में लिया गया है. हो सकता है कि इस मैच की पर्फोर्मंस के बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल किया जाए.
Team India Possible Playing 11 Against Pakistan
Team India Playing 11 T20 WC 2022: रोहित शर्मा (c) केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक /ऋषभ पंत , दीपक हुड्डा, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार,