IND Vs PAK Playing 11: Asia Cup India Vs Pakistan का मैच आज, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 टीम

Asia Cup India Vs Pakistan Playing 11: आज India Team को T-20 वच 2020 में मिली हार का करारा जवाब देना है;

Update: 2022-08-28 07:15 GMT

IND Vs PAK Todays Match Playing 11: Asia Cup India Vs Pakistan आज है. आज Team India के लिए काफी बड़ा दिन है. पिछले 8 साल में हुए Asia Cup में इंडिया पाकिस्तान से कभी हारी नहीं, उधर T-20 WC 2022 की हार का मुंह तोड़ जवाब भी भारतीय टीम को देना है. 

2014 के बाद Team Pakistan कभी Team India को Asia Cup के किसी भी मैच में हरा नहीं पाई. अबतक जितने भी मैच Asia Cup में IND Vs PAK के हुए हैं उनमे पाकिस्तान 8 बार भारत से हारी है. और पाकिस्तान सिर्फ 5 बार इंडिया से जीता है. आज का मैच बहुत अहम है. 

India Vs Pakistan Todays Match Timing: इंडिया Vs पाकिस्तान आज का मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, और 7 बजे टॉस होगा 

Where To Watch IND Vs PAK Todays Match: आज का मैच आप Star Sports Network के किसी भी चैनल और Hotstar में देख सकते हैं 

IND Vs PAK Todays Match Ground: आज का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है 

Dubai International Cricket Stadium Pitch Report: दुबई इंटरनेशनल ग्राउंड की पिच में हाई स्कोर कभी 150 के ऊपर नहीं गया. इस पिच में जितना मुश्किल रन बनाना है उतना ही कठिन विकेट लेना भी है. कहने का अर्थ है पिच बॉलिंग और बैटिंग दोनों के लिए ठीक है 

IND Vs PAK Todays Match Playing 11 Team 

IND Vs PAK Team India Playing 11: रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/ दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल 

IND Vs PAK Team Pakistan Playing 11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फकर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हरिस रउफ, सहनवाज दहानी 

Tags:    

Similar News