IND Vs AUS 2nd Test Day 3 LIVE: दिल्ली टेस्ट 6 विकेट से जीता भारत, सीरीज में 2-0 की बढ़त
IND Vs AUS 2nd Test Day 3 LIVE in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है.;
IND Vs AUS 2nd Test Day 3 LIVE in Hindi: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया ने सामने 115 रन का टारगेट सेट किया था. जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट शेष रहते हुए 118 रन बनाकर पा लिया. अपना 100वां टेस्ट खेल रहें चेतेश्वर पुजारा कर श्रीकर भरत इस नाबाद रहें. वहीं इसी टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के 25 हजार रन पूरे किए. ऐसा करने के मामले में वे भारत के दूसरे और विश्व के छठें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने ये कारनामा कर दिखाया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया है. पहले दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 263 रन पर समेट दिया. दूसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सारे विकेट 262 रन पर गवां दिए. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा का विकेट गवांते हुए 61 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया को 62 रनों की बढ़त मिली. लेकिन तीसरे दिन के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने शुरू हो गए. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 113 रन में सिमट गई. जडेजा ने 7 तो अश्विन ने 3 विकेट लिए. टीम इंडिया को 115 का टारगेट मिला है. भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर दूसरा टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया को सीरीज में 2-0 की बढ़त मिली है.
तीसरे दिन का पहला सेशन जडेजा के नाम
दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सेशन रवींद्र जडेजा के नाम रहा. महज 90 मिनट के भीतर ऑस्ट्रेलिया की पारी ख़त्म हो गई. जडेजा ने 7 विकेट लिए, जिनमें से 5 ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को उन्होंने बोल्ड मारा. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने तीन ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को आउट किया.
पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक रन अक्षर पटेल ने बनाए. पटेल ने 74 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 5 विकेट नाथन लायन ने लिए, जबकि मर्फी-कुहनेमन ने 2 और कमिंस ने एक विकेट लिए. मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 263 के स्कोर पर रोक दिया. मोहम्मद शमी ने 4 विकेट, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 113 रन पर समाप्त हो गई. दूसरी पारी में सबसे अधिक 43 रन ट्राविस हेड और 35 रन मार्नस ने बनाए. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.
विराट कोहली के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25000 रन पूरे
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपने क्रिकेट करियर के 25000 अंतर्राष्ट्रीय रन पूरे कर लिए हैं। इस मुकाम को पाने के मामले में वे सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के दूसरे और विश्व के 6वें बल्लेबाज बन गए हैं। यह कारनामा उन्होने 549 इनिंग्स में किया है।
IND Vs AUS 2nd Test Day 3 LIVE: दिल्ली टेस्ट 6 विकेट से जीता भारत, सीरीज में 2-0 की बढ़त
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की है. ऑस्ट्रेलिया ने सामने 115 रन का टारगेट सेट किया था. जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट शेष रहते हुए 118 रन बनाकर पा लिया. अपना 100वां टेस्ट खेल रहें चेतेश्वर पुजारा कर श्रीकर भरत इस नाबाद रहें.
IND Vs AUS 2nd Test Day 3 LIVE in Hindi: भारत - 89/4 (23), जीत के लिए 26 रन चाहिए
- श्रीकर भारत - 1* (4x0, 6x0)
- चेतेश्वर पुजारा - 24* (4x3, 6x0)
विकेट
- नाथन लायन - 2
- ट्रोड मर्फी - 1
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी - 113/10
भारत पहली पारी - 262/10
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 263/10
IND Vs AUS 2nd Test Day 3 LIVE: श्रेयस अय्यर आउट
अय्यर 12 रन बनाकर आउट हो गए. लायन की बॉल पर उन्होंने मर्फी को कैच थमा दिया. भारत को अभी जीत के लिए 27 रन चाहिए.
IND Vs AUS 2nd Test Day 3 LIVE in Hindi: भारत - 87/3 (21), जीत के लिए 28 रन चाहिए
- श्रेयस अय्यर - 12* (4x1, 6x1)
- चेतेश्वर पुजारा - 23* (4x3, 6x0)
विकेट
- नाथन लायन - 1
- ट्रोड मर्फी - 1
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी - 113/10
भारत पहली पारी - 262/10
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 263/10
IND Vs AUS 2nd Test Day 3 LIVE in Hindi: भारत - 76/3 (20), जीत के लिए 39 रन चाहिए
- श्रेयस अय्यर - 6* (4x1, 6x0)
- चेतेश्वर पुजारा - 18* (4x2, 6x0)
विकेट
- नाथन लायन - 1
- ट्रोड मर्फी - 1
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी - 113/10
भारत पहली पारी - 262/10
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 263/10
IND Vs AUS 2nd Test Day 3 LIVE in Hindi: भारत - 70/3 (19), जीत के लिए 45 रन चाहिए
- श्रेयस अय्यर - 1* (4x0, 6x0)
- चेतेश्वर पुजारा - 17* (4x2, 6x0)
विकेट
- नाथन लायन - 1
- ट्रोड मर्फी - 1
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी - 113/10
भारत पहली पारी - 262/10
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 263/10
IND Vs AUS 2nd Test Day 3 : विराट कोहली आउट!
विराट कोहली 20 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मर्फी ने आउट किया. भारत को अभी जीत के लिए 46 रन चाहिए. पुजारा-अय्यर क्रीज पर हैं.
IND Vs AUS 2nd Test Day 3 LIVE in Hindi: भारत - 69/2 (18), जीत के लिए 46 रन चाहिए
- विराट कोहली - 20* (4x3, 6x0)
- चेतेश्वर पुजारा - 17* (4x2, 6x0)
विकेट
- नाथन लायन - 1
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी - 113/10
भारत पहली पारी - 262/10
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 263/10
IND Vs AUS 2nd Test Day 3 LIVE in Hindi: भारत - 69/2 (17), जीत के लिए 46 रन चाहिए
- विराट कोहली - 20* (4x3, 6x0)
- चेतेश्वर पुजारा - 17* (4x2, 6x0)
विकेट
- नाथन लायन - 1