IND Vs AUS T 20 Series Schedule: India Vs Australia T 20 Series शुरू होने वाली है, जानें सब कुछ

IND Vs AUS T 20 Series Schedule Squad: Asia Cup 2022 में भारत की हार से दुःखी फैंस को शायद ख़ुशी मिलने की उम्मीद है;

Update: 2022-09-11 09:10 GMT

IND Vs AUS T 20 Series Start Date: Asia Cup 2022 में टीम इंडिया के बाहर होने से दुःखी फैंस के लिए अच्छी खबर है, एक हफ्ते बाद से ही IND Vs AUS T-20 Series शुरू होने वाली है. India Vs Australia T 20 के तीन मैचों का टूर्नामेंट बता देगा कि ICC T-20 WC 2022 के लिए टीम इंडिया कितनी तैयार है. दोनों मजबूत टीमों का इसी बहाने वार्मअप भी हो जाएगा 

इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया T 20 मैच कहां देखें

Where To Watch IND Vs AUS T 20 Series: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के किसी भी चैनल में और Disney+Hotstar में देख सकते हैं.

India Vs Australia T 20 Series Schedule

India Vs Australia T 20 Series भारत में खेला जाएगा, ऑस्ट्रेलिया का 16 प्लेयर्स का स्क्वाड भारत की जमीन में आकर भारतीय क्रकेट टीम से मुकाबला करेगा। Asia Cup में भले ही इंडिया का प्रदर्शन बुरा था लेकिन उससे पहले हुए IND Vs ZIM के ODI में तो भारत ने क्लीन स्वीप ही कर दिया था. Asia Cup में ख़राब परफॉर्म करने वाले प्लेयर्स को BCCI ना तो Aus Vs Ind T 20 में शामिल करेगी और ना ही उन्हें T-20 World Cup 2022 में लिया जाएगा। 

India Vs Australia T 20 Series Time Table

IND Vs AUS T 20 1st Match Date: 20 सितंबर

IND Vs AUS T 20 2nd Match Date: 23 सितम्बर

IND Vs AUS T 20 3rd Match Date: 25 सितम्बर

IND Vs AUS T 20 Series Venue: भारत

IND Vs AUS T 20 Series Playing Grounds: पहला मैच Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali, दूसरा मैच Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur, और तीसरा मैच Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad में आयोजित होगा

IND Vs AUS T 20 Series Timing: मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और 7 बजे टॉस होगा

IND Vs AUS T 20 Series Squads:अबतक दोनों टीमों ने अपने स्क्वाड के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है


Tags:    

Similar News