IND Vs AUS, 1st Test Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, पारी और 132 रन से टीम इंडिया की जीत; भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त
2023-02-11 04:33 GMT
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live : इंडिया का स्कोर 336/8, अक्षर-शामी क्रीज पर
121 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 336/8
भारत को 159 रन की बढ़त
अक्षर पटेल - 57
मोहम्मद शामी - 6
2023-02-11 04:29 GMT
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live : अक्षर-शामी क्रीज पर
- शामी ने पांचवी गेंद में चौका जड़कर अपना खाता खोला है.
- 120 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 335/8
- भारत को 158 रन की बढ़त
2023-02-11 04:22 GMT
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live : जडेजा 70 रन बनाकर आउट
70 रन बनाकर जडेजा मर्फी के शिकार हो गए. मर्फी ने अपने डेब्यू मैच में छठवां विकेट लिए. अक्षर - 55 पर खेल रहें हैं. इंडिया का स्कोर 328/8
2023-02-11 04:19 GMT
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live
118 ओवर के बाद भारत का स्कोर 328/7
जडेजा - 70
अक्षर - 55
2023-02-11 04:17 GMT
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live: भारत का स्कोर 325/7
तीसरे दिन के पहले सेशन का पहला ओवर कप्तान पैट कमिंस ने फेंका. 117 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 325/7 है. जडेजा 68 और अक्षर 54 रन पर खेल रहें हैं.
2023-02-11 04:12 GMT
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live Match Updates in Hindi:
भारत ने दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 144 रन की बढ़त बना ली थी. तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. अक्षय पटेल-रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया है.