IND Vs AUS, 1st Test Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, पारी और 132 रन से टीम इंडिया की जीत; भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त

IND Vs AUS, 1st Test Match Highlights: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया है.

Update: 2023-02-11 14:15 GMT

IND Vs AUS, 1st Test : पारी और 132 रन से टीम इंडिया ने जीता पहला टेस्ट मैच

IND Vs AUS, 1st Test Match Highlights in Hindi: भारत ने तीसरे दिन ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक इनिंग और 132 रन से मात दिया. दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया टीम महज 91 रन बनाकर सिमट गई. जबकि भारत ने पहली पारी में 400 रन बनाए थें. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में रविचंद्र अश्विन ने 5, जडेजा-शमी ने 2 और अक्षर ने एक विकेट लिए. नागपुर टेस्ट में इस शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.

दूसरी पारी में 91 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

टीम ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग भी पहली इनिंग जैसी ही शुरु हुई. ओपनर उस्मान ख्वाजा ने एक बार फिर से निराश किया और दूसरी इनिंग में ख्वाजा महज 5 रन पर आउट हुए. ख्वाजा का विकेट फिरकी किंग रविचंद्र अश्विन ने लिया. इसके बाद जडेजा ने आकर वर्ल्ड नंबर वन टेस्ट बैटर मार्नस लाबुशेन को चलता किया. लाबुशेन 17 रन बनाकर आउट हुए. टीम ऑस्ट्रेलिया संभल भी नहीं पाई थी की अश्विन ने एक के बाद एक कंगारू बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया, जिससे उबर पाना कंगारू टीम के लिए आसान नहीं रहा और वो 91 रन पर ही सिमट कर रह गए.

पहली पारी में भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने शानदार 84 रन बनाए. इसके पहले जडेजा ने भारत के लिए 70 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 120 रन की कप्तानी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू मैच में मर्फी ने 7 विकेट लिए. पहली पारी में टीम इंडिया को 223 रन की बढ़त मिली थी.



Live Updates
2023-02-11 14:18 GMT

IND Vs AUS, 1st Test: रवींद्र जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लगभग 5 महीने बाद वापसी की. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. पहली पारी में इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 5 जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट लिए. उन्होंने शानदार 70 रन भी बनाए. 

2023-02-11 09:08 GMT

IND Vs AUS, 1st Test: दूसरी पारी में 91 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

टीम ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग भी पहली इनिंग जैसी ही शुरु हुई. ओपनर उस्मान ख्वाजा ने एक बार फिर से निराश किया और दूसरी इनिंग में ख्वाजा महज 5 रन पर आउट हुए. ख्वाजा का विकेट फिरकी किंग रविचंद्र अश्विन ने लिया. इसके बाद जडेजा ने आकर वर्ल्ड नंबर वन टेस्ट बैटर मार्नस लाबुशेन को चलता किया. लाबुशेन 17 रन बनाकर आउट हुए. टीम ऑस्ट्रेलिया संभल भी नहीं पाई थी की अश्विन ने एक के बाद एक कंगारू बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया, जिससे उबर पाना कंगारू टीम के लिए आसान नहीं रहा और वो 91 रन पर ही सिमट कर रह गए.

2023-02-11 09:07 GMT

IND Vs AUS, 1st Test: रविचंद्र अश्विन दूसरी पारी में सबसे सफल गेंदबाज

अश्विन भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके. घरेलू जमीन पर ये अश्विन का 25वां 5 विकेट शिकार था. जबकि उनके करियर में 31वां मौका था, जब उन्होंने 5 विकेट लिए थे.

2023-02-11 08:51 GMT

IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live: 

टीम इंडिया ने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच इनिंग और 132 रन से जीत लिया है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम 91 रन बनाकर आलआउट हो गई. 

2023-02-11 08:48 GMT

IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live:

टीम इंडिया के गेंदबाजों सामने ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ताश की पत्तों की तरह बिखर गए हैं. भारतीय टीम जीत से महज एक विकेट दूर है. 

2023-02-11 08:45 GMT

IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live:

88 रन पर ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका, शमी ने लायन को पवेलियन भेजा; जीत से एक विकेट दूर भारत. अश्विन ने 5, जडेजा ने 2, अक्षर और शमी ने एक-एक विकेट लिए.

2023-02-11 08:30 GMT

IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live Updates :

ऑस्ट्रेलिया (81/8), ओवर - 28 (दूसरी पारी) 

  • स्मिथ - 20
  • लायन - 4

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 177 

भारत पहली पारी - 400

2023-02-11 08:21 GMT

IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live Updates :

ऑस्ट्रेलिया (72/7), ओवर - 25 (दूसरी पारी) 

  • स्मिथ - 18
  • मर्फी - 0

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 177 

भारत पहली पारी - 400

2023-02-11 08:18 GMT

IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live Updates :

ऑस्ट्रेलिया (68/7), ओवर - 24 (दूसरी पारी) 

  • स्मिथ - 14
  • मर्फी - 0

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी - 177 

भारत पहली पारी - 400

2023-02-11 08:16 GMT

IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live:

भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज पस्त हो गए हैं. सातवां विकेट जडेजा ने लिया. महज एक रन के स्कोर पर कप्तान पेट कमिंस को पवेलियन भेज दिया. 67 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट गवां दिए. 2 विकेट जडेजा और 5 विकेट अश्विन ने लिए हैं. 

Tags:    

Similar News