IND Vs AUS, 1st Test Match Highlights: ऑस्ट्रेलिया की बड़ी हार, पारी और 132 रन से टीम इंडिया की जीत; भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live: 223 रन की लीड के साथ भारत की पहली पारी समाप्त
भारत की पहली पारी 400 रन में समाप्त हो गई है. अक्षर पटेल ने शानदार खेल दिखाते हुए 84 रन बनाए और कमिंस की गेंद पर आउट हो गए. इसके पहले जडेजा ने भारत के लिए 70 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 120 रन की कप्तानी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेब्यू मैच में मर्फी ने 7 विकेट लिए.
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live: टीम इंडिया के 400 रन पूरे
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 400 रन बना लिए हैं. अक्षर पटेल 84 रन पर खेल रहें हैं जबकि सिराज एक रन पर खेल रहें हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 223 रन की बढ़त बना ली है.
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live: भारत को 220 रन की बढ़त
137 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 397/9
अक्षर पटेल - 82
मोहम्मद सिराज - 0
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live: अक्षर पटेल का छक्का
अक्षर पटेल 82 रन पर खेल रहें हैं. पटेल नागपुर में एक नया अध्याय लिख रहें हैं. शतक के करीब अक्षर अपने टेस्ट करियर के हाईस्कोर की तरफ बढ़ रहें हैं.
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live
भारत को 214 रन की बढ़त मिल चुकी है. 136 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 391/9 है. मर्फी ने अपने डेब्यू मैच में 7 विकेट चटकाए हैं. अक्षर पटेल 76 और मोहम्मद सिराज 0 पर खेल रहें हैं. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी विकेट की तलाश है.
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live: भारत को 214 रन की बढ़त
135 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 391/9
अक्षर पटेल - 76
मोहम्मद सिराज - 0
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live: भारत 208 रन से आगे
134 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 385/9
अक्षर पटेल - 71
मोहम्मद सिराज - 0
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live: 37 रन बनाकर शामी मर्फी का शिकार हुए
मर्फी ने अपने डेब्यू मैच में सातवां विकेट लिया. दो बैक-टू-बैक छक्के और एक चौके के पड़ने के बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने शामी को आउट कर दिया. शामी 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अक्षर के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी की.
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live : अक्षर-शामी के बीच 50+ रनों की साझेदारी
भारत को 203 रन की बढ़त
132 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 380/8
अक्षर पटेल - 70
मोहम्मद शामी - 37
IND Vs AUS, 1st Test Day 3 Live : शामी के दो लगातार छक्के
टेस्ट क्रिकेट करियर में शमी ने 25वां और इस पारी में तीसरा छक्का ज्यादा है. शमी ने मर्फी को दो बैक-टू-बैक शानदार छक्के जमाए हैं. इसके बाद आखिरी बाल में एक चौका जड़ दिया. शामी 36 और अक्षर 69 रन पर खेल रहें हैं. 131 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 378/8 है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 201 रन की बढ़त बना ली है.