Virat Kohli LBW, IND Vs AUS: ICC के नियमों के खिलाफ है विराट कोहली का विकेट, जानिए कैसे आउट हुए?
Virat Kohli LBW Controversy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को LBW आउट करार देने पर विवाद हुआ है. विराट को आउट देना ICC नियमों के मुताबिक़, गलत फैसला है.;
Virat Kohli LBW Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विवाद हुआ है. दिल्ली में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच के दूसरे दिन जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी चल रही थी, उस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज को LBW आउट दिया गया.
बवाल विराट के आउट होने का नहीं है. विवाद है जिस तरह से विराट कोहली को अंपायर ने आउट दिया इस बात का. दरअसल जिस LBW के तहत विराट कोहली को आउट करार दिया गया वह बॉल विराट के पैड पर नहीं बल्कि पहले बैट पर लगी थी. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें आउट दे दिया गया, जिसकी वजह से सिर्फ विराट ही नहीं टीम इंडिया भी इस फैसले से खुश नहीं थी. आइये जानते हैं ICC का इसको लेकर क्या नियम है...
जानिए कैसे आउट दिए गए विराट कोहली
यह पूरा माजरा उस दौरान का है, जब टीम इंडिया संकट में थी, तब विराट कोहली रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को संकट से उबारने की कोशिश कर रहें थें. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी भी हो गई थी. लेकिन भारत की पारी के 50वे ओवर में विराट कोहली को अंपायर द्वारा एलबीडबल्यू आउट करार कर दिया गया. ऑस्ट्रेलियन स्पिनर मैथ्यू ने आर्म बॉल फेंकी, जिस पर विराट कोहली सीधा खेल रहें थें, वे इस बाल को डिफेन्स कर रहें थे, इस दौरान बॉल बैट-पैड पर जा लगी.
मैथ्यू ने विराट को आउट करार देने की अपील की और मैदान में खड़े अंपायर ने विराट कोहली को आउट दे दिया. लेकिन विराट का कहना था की बॉल पहले पैड नहीं बल्कि बैट में लगी है. फील्ड अंपायर के खिलाफ विराट ने रिव्यू लिया, जब रिप्ले दिखाया गया तो उसमें भी साफ़ दिख रहा था कि बॉल पहले बैट पर लगी है. लेकिन रिव्यू में इसे अंपायर्स कॉल बताया गया, ऐसे में थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को सही ठहराया.
अब जानिए क्या कहता है ICC का नियम?
विराट कोहली को उस बॉल पर आउट दिया गया, जो बॉल उनके बल्ले-पैड से लगी. रिव्यू में ऐसा लग रहा था कि बल्ला पहले लगा है. लेकिन अंपायर को लगा की पहले बॉल पहले पैड में लगी है. इसके बावजूद कोहली को आउट दिया गया. हांलाकि ऐसे मामलों में अगर ICC का नियम देखें तो यहां वाकई विराट के साथ नाइंसाफी हुई है.
ICC के नियम 36.2.2 के मुताबिक़, LBW के दौरान अगर बॉल बल्लेबाज के पैड और बल्ले पर एकसाथ लगती है तो इसे बल्ले पर बॉल लगना माना जाएगा. साफ़ है कि नियम कहता है की ऐसी स्थिति में बल्ले पर बॉल लगना माना जाएगा, लेकिन विराट के मामले में ऐसा नहीं हुआ. ICC के LBW के नियम के मुताबिक़, अगर बल्ले पर बॉल लगती है तो LBW आउट नहीं दिया जाता है.