IND Vs AFG Todays Match Playing 11: India Vs Afghanistan का लास्ट मैच आज, देखें प्लेइंग 11
India Vs Afghanistan Today Playing 11: आज भारत का Asia Cup 2022 में आखिरी मैच है;
IND Vs AFG Todays Match Playing 11: गुरुवार 8 सितम्बर यानी के आज India Vs Afghanistan का मैच होने जा रहा है. Team India Super 4 Match में अबतक दो मुकाबले हार गई है और आज इंडिया का अफ़ग़ानिस्तान से तीसरा मैच है. IND Vs AGF के मैच में इंडिया जीते या हारे आज Asia Cup 2022 से इंडियन क्रिकेट टीम बाहर हो जाएगी।
अफ़ग़ानिस्तान को कमजोर टीम समझना इंडिया को भारी पद सकता है, कल के AFG Vs PAK मैच में अफ़ग़ानिस्तान जीतते-जीतते हार गई वहीं एक बार श्रीलंका को भी अफ़ग़ानिस्तान से हार का स्वाद चखाया है. बता दें कि इंडिया श्रीलंका से हारने के बाद ही Asia Cup से बाहर हो गई थी.
IND Vs AFG Todays Match Timing: आज का मैच भी शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और 7 बजे टॉस होगा
IND Vs AFG Todays Match Ground: आज का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में होगा
India Vs Afghanistan Match: इंडिया के लिए आज का मैच तीसरी हार का कारण बन सकता है। ना तो टीम के बॉलर्स अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं और ना ही ऑलराउंडर्स और बैट्समैन कुछ खास कर पा रहे हैं.
IND Vs AFG Todays Match Playing 11:
Indian Team Playing 11 Against AFG: के एल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
Afghanistan Team Playing 11 Against IND: हजरतउल्लाह जजई, रहमानउल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, नजीबउल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी, अजमतउल्लह ओमरजाई, राशिद खान, मजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजलहक फारुकी