अगर ऐसा हुआ तो World Cup 2023 में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्ट इंडीज खेल नहीं पाएंगी
ICC ODI World Cup 2023: भारत में अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में South Africa, Sri Lanka और West Indies के शामिल होने पर दिक्कत आ रही है
WC 2023 Top 10 Teams: भारत की मेजबानी में अगले साल होने वाले ICC ODI WC 2023 में तीन बड़ी टीमों के शामिल होने पर कन्फ्यूजन बना हुआ है. हो सकता है कि वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी दिग्गज टीमों को टॉप 10 टीमों में स्थान न मिले। World Cup 2023 में टोटल 10 टीमों को खेलना है जिनमे 7 टीमें पहले ही क्वालीफाई हो गई हैं.
उन तीन खाली सीटों में एक टीम को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। को सुपर लीग पॉइंट्स के आधार पर क्वालीफाई होगी। दो टीमों की क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट के आधार पर होगी। और इन 3 सीटों में शामिल होने के लिए 6 टीमों के बीच रेस होगी जिनमे साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड हैं.
World Cup 2023 Latest Update
भारत विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. इसी लिए टीम इंडिया सीधे क्वालीफाई कर चुकि है. अन्य टीमों की सुपर 10 में एंट्री सुपर लीग और वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए होगी। अभी 7 टीमें क्वालीफाई कर चुकि हैं जिनमे इंडिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान है. इनका टॉप 7 में होना फिक्स है. बची हैं तीन टीमें जिन्हे टॉप 10 में जाने के लिए मुकाबला करना पड़ेगा। क्रिकेट एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आयरलैंड ऐसी टीम है जो बची 3 क्वालीफायर्स टीम के लिए मुशिकल पैदा कर सकती है.
ICC Super League Points
- सुपर 10 में वेस्ट इंडीज की एंट्री तभी संभव है जब क्वालीफायर्स राउंड में साऊथ अफ्रीका 3 मैच, आयरलैंड 2 और श्रीलंका 2 मैच हार जाए
- श्रीलंका की एंट्री तभी संभव है जब साऊथ अफ्रीका तीन और आयरैंड एक मैच हार जाए
- साऊथ अफ्रीका की सुपर 10 में एंट्री तभी होगी जब श्रीलंका तीन मैच और आयरलैंड एक मैच में हार जाए
- आयरलैंड बड़ी टीमों को बाहर कर सकती है. टीम के 21 मैच में 68 पॉइंट हैं. आयरलैंड को बांग्लादेश से तीन मैच जीतने होंगे ऐसे में टीम के पॉइंट 98 हो जाएंगे। इतने पॉइंट के साथ आयरलैंड सीधा वर्ल्ड कप सुपर 10 में पहुंच सकती है. लेकिन इसके लिए साऊथ अफ्रीका को 2 मैच और श्रीलंका को एक मैच हारना होगा