ICC Men's T20 WC 2022 Schedule: पाकिस्तान के साथ पहला मुकाबला खेलेगा भारत

ICC Men's T20 WC 2022 Schedule: जारी शेड्यूल के मुताबिक़ भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को मेलबर्न स्टेडियम में खेलेगा.;

Update: 2022-01-21 06:02 GMT

ICC Men's T20 WC 2022 Schedule

ICC Men's T20 WC 2022 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक़ भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को मेलबर्न स्टेडियम में खेलेगा. 2021 में UAE के ओमान में खेले गए वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को करारी शिकस्त दी थी. वर्ल्ड कप में पहली बार ऐसा हुआ है जब पाकिस्तान ने भारत से कोई मैच जीता हो. इस बार क्रिकेट की दुनिया के इस सबसे बड़े मुकाबले का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है.

16 अक्टूबर से होगा वर्ल्ड कप का आगाज

ICC ने शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इस कार्यक्रम के मुताबिक, भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan T20 World Cup) 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगा. टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जबकि फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.

7 अलग अलग शहरों में खेले जाएंगे T20 वर्ल्ड कप 2022 के 45 मुकाबले

जारी शेड्यूल के मुताबिक़ ICC Men's T20 World Cup 2022 टूर्नामेंट में कुल 45 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के 7 अलग-अलग शहरों एडिलेड, ब्रिसबेन, जीलोंग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होंगे. 2014 का चैम्पियन श्रीलंका 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगा.

फ्लड लाइट्स में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

वहीं वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल सिडनी में 9 नवंबर और दूसरा 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह पहला मौका होगा, जब एडिलेड ओवल में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला होगा. फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा. यह मुकाबला फ्लड लाइट्स में खेला जाएगा.

पिछला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.

पिछला टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021 Winner) में भारत की मेजबानी UAE ओर ओमान में हुआ था. इस वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. उसने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था.

Tags:    

Similar News