भारत के पूर्व क्रिकेटर Suresh Raina के पिता का हुआ निधन

Suresh Raina's Father Passes Away: भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता(Father) त्रिलोकचंद रैना (Trilokchand Raina) का रविवार को निधन हो गया।;

Update: 2022-02-06 09:31 GMT

Suresh Raina's Father Died: पूर्व भारतीय ऑल-राउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता, त्रिलोकचंद रैना (Trilokchand Raina) का निधन सविवार 6 फ़रवरी को हो गया है। वे लम्बे समय से कैंसर की बिमारी से पीड़ित थे। त्रिलोकचंद रैना सैन्य अफसर थे और उन्होंने ऑर्डनेन्स कारखाने में बम बनाने में महारत हासिल की थी। उनका निधन उनके गाजियाबाद वाले घर में हुआ है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुरेश के पिता का पैतृक गाँव भारत के जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 'रैनावाड़ी' है। 1990 के दशक में कश्मीर पंडितों की हत्या के बाद उनके पिता ने गांव छोड़ दिया था। और फिर परिवार मुरादनगर कस्बे में बस गया।

Tags:    

Similar News