England Vs Afghanistan Playing 11: टी20 वर्ल्ड कप का 14वां मैच इंग्लैंड Vs अफ़ग़ानिस्तान, देखें प्लेइंग 11
England Vs Afghanistan Playing 11: T20 World Cup Super 12 का दूसरा मैच ENG Vs AFG के बीच होना है;
AFG Vs ENG Playing 11: 22 अक्टूबर शनिवार यानी आज T20 World Cup 2022 का 7वां और Super 12 का पहला दिन. आज दूसरी पारी में मैच होना है इंग्लैंड Vs अफ़ग़ानिस्तान के बीच. Afghanistan Vs England का मैच बड़ा रोमांच भरा होने वाला है क्योंकी पहली बार Team AFG को वर्ल्ड कप के Super 12 में डायरेक्ट एंट्री मिली है इससे पहले एक जमाना था जब Afghanistan क्वालीफायर्स राउंड में भी हार जाती थी. मगर अब टीम काफी मजबूत हो गई है और इंग्लैंड का सामना करने के लिए बिलकुल तैयार है.
दोनों टीमों के बीच इससे पहले सिर्फ 2 बार T20 Match हुए हैं और दोनों में Team England ने बाज़ी मारी है. लेकिन अब वक़्त और जज्बात बदल चुके हैं. ये टी20 वर्ल्ड कप है जहां कुछ भी हो सकता है. वैसे England टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है क्योंकी वार्मअप मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड ने बुरी तरह मात दी है और ऑस्ट्रेलिया को भी हार का स्वाद चखाया है.
उधर अफ़ग़ानिस्तान को भी कमजोर समझना गलती होगी क्योंकि Asia Cup 2022 में टीम ने ग्रुप स्टेज में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराया था और वार्मअप मैच में भी बांग्लादेश को हरा चुकी है.
- AFG Vs ENG Match Timing: Super 12 में गेम का समय बदल गया है अब दूसरी पारी के मैच शाम 4:30 बजे से शुरू होंगे और 4 बजे टॉस होगा
- AFG Vs ENG Match Ground: ये मैच Perth Stadium में खेला जाएगा
- Perth Stadium Pitch Report: इस ग्राउंड में अबतक सिर्फ दो T20 मैच हुए हैं जिसमे हाल ही में England Vs Australia का मैच हुआ था जिसमे इंग्लैंड ने 208 रनों का टारगेट दिया था. ये पिच बल्लेबाज़ों के सपोर्ट में रहती है
Afghanistan Vs England Playing 11 Todays Match
Afghanistan Playing 11 Against England: Najibullah Zadran, Hazratullah Zazai, Ibrahim Zadran, Usman Ghani, Mohammad Nabi(C), Azmatullah Omarzai, Rahmanullah Gurbaz, Fazalhaq Farooqi, Mujeeb Ur Rahman, Naveen-ul-Haq, Rashid Khan
England Playing 11 Against Afghanistan: DJ Malan, AD Hales, MM Ali, LS Livingstone, Ben Stokes, DJ Willey, Chris Woakes, Jos Buttler(C), AU Rashid, Mark Wood, TS Mills