World Record for Highest score in ODI Cricket: इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ बनाए 498 रन, एक पारी में 3 बल्लेबाजों ने जड़ा शतक
World Record for Highest score in ODI Cricket: इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
World Record for Highest score in ODI Cricket: इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. साथ ही एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं. इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 4 विकेट गवांकर 498 रन बनाए हैं. पिछला रिकॉर्ड 481/6 का था, इंग्लैंड की टीम ने वह स्कोर 19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में नॉटिंघम में बनाया था.
इंग्लैंड टीम ने तीन बल्लेबाजों के शतक की बदौलत टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन का स्कोर बना दिया. सिर्फ दो रन से वनडे क्रिकेट में पहली बार 500 रन का आंकड़ा नहीं छुआ जा सका.
क्रिकेट की इतिहास में तीसरी बार ODI की एक पारी में 3 खिलाड़ियों के शतक
नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने सबसे बड़ा एकदिवसीय स्कोर बनाकर वर्ल्ड बनाया है, जबकि ODI में तीसरी बार किसी टीम ने एक पारी में 3 खिलाड़ियों ने शतक जड़े हैं. इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट (122 रन, 93 गेंद), डेविड मलान (125 रन, 109 गेंद) और जोस बटलर (162 रन, 70 गेंद) ने शतकीय पारी खेली. इससे पहले साउथ अफ्रीका की ओर से 2015 में वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ एक-एक पारी में तीन-तीन शतक जमाए थे.
बटलर का तूफानी शतक
जोस बटलर नेे सिर्फ 47 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया. वनडे क्रिकेट में इससे तेज शतक सात बल्लेबाजों ने कुल 8 बार जमाया है. खुद बटलर भी पहले 46 गेंदों पर (Vs पाकिस्तान, 2015) शतक जमा चुके हैं. वनडे में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है. डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर शतक जमाया था.
लिविंगस्टन ने 300 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन
इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टन ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 498 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा. लिविंगस्टन ने सिर्फ 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया था. यह इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक है. पिछला रिकॉर्ड ऑयन मोर्गन (21 गेंद) के नाम था.