Dream11 Winner: SRH vs MI मैच में मात्र 59 रूपए लगाकर रातों-रात बदली किस्मत, ड्रीम 11 पर Tamil Nadu के युवक ने जीते 2 करोड़ तो Uttarakhand के युवक ने 1 करोड़, देखे पूरी List

SRH vs MI Match Dream11 Winner, Dream11 Winner Hindi, Dream11 Winner 2024, Dream11 Winners list, Dream11 Winner Today: डिजिटल दौर में ऑनलाइन कमाई के भी कई साधन उपलब्ध हैं. अब लोग खेल-खेल में पैसा कमा लेते हैं. Tamilnadu के युवक ने Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians के बीच हो रहे मैच में 2 करोड़ रूपए जीत लिए.;

Update: 2024-03-28 08:23 GMT

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Dream11 Winner, Dream11 Download, Dream11 Winners Proof, dream11 Rank List today, Dream11 Team: आईपीएल 2024 के आठवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार प्रदर्शन के साथ मुंबई इंडियंस को 31 रन से मात दी। इस टूर्नामेंट में यह हैदराबाद की पहली जीत है जिसमें तमाम रिकॉर्ड्स बने। पैट कमिंस की अगुवाई में टीम ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 20 ओवर में टीम ने तीन विकेट गंवाकर 277 रन बनाए, जिसके जवाब में मुंबई 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 246 रन बना सकी। इस जीत के साथ हैदराबाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि मुंबई लगातार दो मैचों में मिली शिकस्त के बाद नौवें पायदान पर पहुंच गई है।

SRH vs MI IPL 2024 का मैच में देशभर के अलग-अलग राज्यों के युवको ने मात्र 59 रूपए लगाकर करोड़पति बनने का सपना पूरा किया. ड्रीम 11 पर सभी विजेता लम्बे समय से पैसे इन्वेस्ट कर रहे थे. इन लोगो ने सिर्फ 59 रुपये लगाकर करोडो रूपए पा लिए.

SRH vs MI के बीच मैच मुकाबले में पहला विजेता S Uthirapathi जिनकी चौथी टीम ने 995 पॉइंट लाकर Dream11 के लीडर बोर्ड में पहला स्थान हासिल किया।

-Tamil Nadu के S Uthirapathi को 995 पॉइंट मिला।

-दूसरे स्थान में आने वाले Uttarakhand के Armit को 994 पॉइंट मिला.

बात करें S Uthirapathi की dream11 टीम की तो T Head को उन्होंने अपना कप्तान बनाया था. T Head ने उन्हें 190 पॉइंट दिए वही H Klaasen जो उपकप्तान थे. उन्होंने 186 पॉइंट दिए. जिसके चलते S Uthirapathi 995 पॉइंट हासिल कर लीडर बोर्ड में पहले स्थान पर आ गए.


Tags:    

Similar News