Dream11 Winner: मात्र 49 रूपए लगाकर रातों-रात बदली किस्मत, 20 मार्च को ड्रीम 11 पर युवक ने जीते 4 लाख रूपए
ZIM vs NIG Match Dream11 Winner, Dream11 Winner Hindi, Dream11 Winner 2024, Dream11 Winners List, Dream11 Winner Today, Zimbabwe vs Nigeria Dream11 Winner 20 March 2024: डिजिटल दौर में ऑनलाइन कमाई के भी कई साधन उपलब्ध हैं. अब लोग खेल-खेल में पैसा कमा लेते हैं.;
Zimbabwe vs Nigeria Dream11 Winner 20 March 2024, Dream11 Download, Dream11 Winners Proof, Dream11 Rank List Today, Dream11 Team: डिजिटल दौर में ऑनलाइन कमाई के भी कई साधन उपलब्ध हैं. अब लोग खेल-खेल में पैसा कमा लेते हैं. West Bengal के युवक ने Zimbabwe vs Nigeria के बीच हो रहे मैच में 4 लाख रूपए जीत लिए.
दरअसल वेस्ट बंगाल के रहने वाले संजीब पाल (Sanjib Pal) रातों-रात लखपति बन गए हैं. संजीब ने ड्रीम 11 (Dream11) में 49 रुपये का निवेश किया था और उससे उन्होंने 4 लाख रुपये जीत लिए हैं. जब से संजीब पाल ने ये पैसा जीता है उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ड्रीम 11 पर 2017 से लगातार संजीब पैसे लगा रहे है. उन्होंने सिर्फ 49 रुपये ही निवेश किए और 4 लाख रूपए पा लिए.
दरअसल 20 मार्च 2024 को Zimbabwe vs Nigeria Match के बीच हुए 20-20 मैच में संजीब पाल ने ड्रीम इलेवन पर अपनी टीम बनाई। उनकी टीम पहले नंबर पर आ गई, जिसके बाद वो 4 लाख रुपये जीत गए। ये राशि जीतने पर उन्होंने खुशी जताई है।
संजीब पाल ने बताया कि वो 2017 से वो लगातार ड्रीम 11 में पैसे लगा रहे थे. उन्हें विश्वास था एक न एक दिन उन्हें जीत जरूर मिलेगी. संजीब पाल ने बताया की इस पैसे का उपयोग वो नेक कार्यो के लिए करेंगे. आगे भी वो ड्रीम 11 में खेलते रहेंगे. उन्होंने बताया कि ये राशि वो यह राशि पाकर बहुत खुश हैं और इलाके के लोग सुबह से लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे हैं।