CWG 2022: Mirabai Chanu ने भारत को दिलाया कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला गोल्ड मैडल
Commonwealth Games 2022 India's First Gold Medal News: भारत के लिए यह गौरवपूर्ण समय है। बता दें की भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला गोल्ड (India's First Gold In Commonwealth Games 2022) जीत लिया है।;
Mirabai Chanu CWG 2022, Commonwealth Games 2022 India's First Gold Medal News: भारत के लिए यह गौरवपूर्ण समय है। बता दें की भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहला गोल्ड (India's First Gold In Commonwealth Games 2022) जीत लिया है। यह दूसरा मौका है जब मीराबाई ने कॉमनवेल्थ में स्वर्ण पदक जीता है। 2018 CWG में मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीता था।
Mirabai Chanu Commonwealth Games 2022 Video:
Mirabai Chanu CWG 2022 Gold Medal Award Video
मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने अपने पहले ही प्रयास में 84 किग्रा भार उठाया और दूसरे में 88 किग्रा उठाकर अपना दबदबा बना लिया। ,मीडिया रिपोर्ट्स के तहत जानकारी मिली की स्नैच इवेंट में उनके बाद जो वेटलिफ्टर दूसरे स्थान पर थी उन्होंने सिर्फ 74 किग्रा भार उठाया था. मीराबाई चानू स्नैच इवेंट के बाद पहले स्थान पर रही और गोल्ड की दावेदार मानी जा रही थीं। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने पहले ही प्रयास में 109 किग्रा का भार उठाकर गोल्ड जीत लिया। बता दें कि ये कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) का लगातार दूसरा गोल्ड है।
ओलिंपिक में चुंकीं हैं सिल्वर मेडल
Mirabai Snatch World Record: मरीबाई का विश्व रिकॉर्ड (World Record) स्नैच में 88kg का है, जबकि क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 118 किग्रा का भार उठाया है।
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने स्नैच में 88 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा का भार उठाया था। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था तो वहीं चानू ने 2020 एशियन चैंपियशिप में कांस्य पदक जीता था और 2017 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड पर कब्जा किया था।