Asian Games: एशियाई खेलों को लेकर लिया गया बड़ा निर्णय, सितंबर 2023 में होगा आयोजन

एशियाई खेल (Asian Games 2022-23) आयोजन 23 सितंबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किए जाएगे

Update: 2022-07-20 00:54 GMT

Asian Games 2022-23: एशियाई खेलों (Asian Games) को लेकर एशियाई ओलंपिक परिषद (Asian Olympic Council) ने बड़ा निणर्य लिया है। जिसके तहत स्थगित हुए एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक किया जाएगा। परिषद ने यह घोषणा मंगलवार कर दिया है।

कोरोना के चलते स्थगित किया गया था खेल आयोजन

बताया जा रहा है कि एशियाई खेलों के 19वें सत्र का आयोजन इस साल 10 से 25 सितंबर तक होना था। लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इस वर्ष 6 मई को निणर्य लेते हुए इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था।

विचार-विमर्श के बाद लिया गया निणर्य

जानकारी के तहत पिछले दो महीनों में चीन ओलंपिक समिति एवं हांग्जो एशियाई खेलों की आयोजन समिति के साथ ही, हितधारकों के साथ खेलों के आयोजन के लिए उपयुक्त समय की तलाश की जा रही थी। गहन चिंतन-मंथन के दौरान इन खेलों के आयोजन को अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तारीखों से अलग रखना था। जिसके बाद समितियों ने खेल आयोजन को लेकर निणर्य लिए है।

खबरों के तहत कार्यबल द्वारा अनुशंसित तिथियों को ओसीए ईबी द्वारा विधिवत अनुमोदित किया गया था। सीओसी ने कहा, 'हम ओसीए और एचएजीओसी के साथ मिलकर खेलों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्य को आगे बढ़ाएंगे।

Tags:    

Similar News