Bengaluru Boxer Death News: बेंगलुरु में फाइट के दौरान बॉक्सर की मौत! ऑर्गनाइजर फरार
Boxer dies during fight in Bengaluru: बेंगलुरु में हो रहे स्टेट बॉक्सिंग टूर्नामेंट में एक खिलाडी की मौत हो गई;
Bengaluru Boxer Death News: बेंगलुरु में हो रहे स्टेट किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट के दौरान एक बॉक्सर की मौत हो गई. बॉक्सर निखिल सुरेश (Nikhil Suresh) सिर्फ किक बॉक्सिंग के खिलाडी थे, फाइट के दौरान उनके प्रतिद्वंदी ने एक किक जड़ी तो सुरेश बेहोश हो गए, जहां गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान बॉक्सर की मौत हो गई. निखिल सुरेश की फाइट 10 जुलाई को हुई थी जहां वो घायल हो गए थे.
किक बॉक्सर निखिल सुरेश (Boxer Nikhil Suresh) की उम्र सिर्फ 23 साल थी, वह नेशनल किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भाग लेना चाहते थे, लेकिन स्टेट लेवल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में एक फाइट के दौरान उन्हें अंदरूनी चोटें आईं और निखिल सुरेश की मौत हो गई. उनके ऑनपोनेंट ने जोरदार किक से निखिल के सिर में किक मारी थी जिससे वह रिंग में ही गिरकर बेहोश हो गए थे।
ना एम्बुलेंस थी ना मेडिकल फेसिलिटी
मृतक किक बॉक्सर निखिल सुरेश के पिता और कोच का कहना है कि बेंगलुरु स्टेट किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट के दौरान एम्बुलेंस और किसी भी प्रकार की मेडिकल फेसिलिटी नहीं थी. जो कि नियमानुसार हर टूर्नामेंट में होनी ही चाहिए, अगर मौके पर उन्हें प्राथमिक उपचार और तत्काल एम्बुलेंस मिल जाती तो सुरेश की जान बच सकती थी.
आयोजक फरार
इस टूर्नामेंट का आयोजन करने वाला फरार हो गया है. वहीं National Kick Boxing Association का कहना है कि उनका इस टूर्नामेंट से कोई लेना देना नहीं है. निखिल सुरेश एक उभरते हुए किक बॉक्सर थे, उन्होंने हाल ही में बेंगलुरू ओपन MMA चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था वहीं एमपी के नीमच में हुए MMA India National में भी पार्टिसिपेट किया था.
पुलिस में शिकायत दर्ज
निखिल की मौत फाइटिंग के दौरान हुई इस लिए उन्हें किक मारने वाले दूसरे बॉक्सर पर उनकी मौत का दोष नहीं लगाया जा सकता, हालांकि इसमें बड़ी लापरवाही टूर्नामेंट के ऑर्गनाइज़र की है जिसने मापदंडो के अनुसार फेसिलिटी मुहैया नहीं कराइ थीं.