Atharva The Origin: MS Dhoni का एनिमेटेड अवतार में फर्स्ट लुक जारी, वीडियो में कर रहे राक्षसों का नाश
Atharva The Origin में MS Dhoni राक्षसों का नाश करते हुए नजर आएंगे.;
Atharva The Origin: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने फेसबुक अकॉउंट से एक टीजर लांच किया है. बता दे की टीजर में धोनी एनिमेटेड अवतार में नजर आ रहे है. धोनी ने अपना फर्स्ट लुक जारी कर कहा की "मुझे मेरे नए अवतार की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है. कैप्शन का नाम Atharva The Origin है. एनिमेटेड अवतार में पूर्व क्रिकेटर के रोल को राक्षसों की सेना के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक 'Atharva The Origin' लेखक रमेश थमिलमनी (Ramesh Thamilmani) की अप्रकाशित पुस्तक का रूपांतरण है. MS Dhoni ने आगे कहा की "मैं पहली बार इस तरह के एनिमेटेड अवतार से जुड़कर बहुत खुश हूं और यह वास्तव में मेरे लिए बहुत ही शानदार है. 'अथर्व द ओरिजिन' एक शानदार कहानी और के साथ एक मनोरम ग्राफिक उपन्यास है.
धोनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा की आने वाली एनिमेटेड वीडियो एंटरटेनमेंट का सम्पर्पित है. मीडिया कंपनी जिसे धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने 2019 में स्थापित किया था.