Arjun Tendulkar IPL Auction: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने ऐसा क्या बोला कि मच गया बवाल

Arjun Tendulkar IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हो चुकी है. बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय नीलामी में कुल 204 खिलाड़ी बिके. इनमें 67 विदेशी थे.;

Update: 2022-02-15 06:27 GMT

Arjun Tendulkar IPL Auction:  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हो चुकी है. बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय नीलामी में कुल 204 खिलाड़ी बिके. इनमें 67 विदेशी थे. इस दौरान कई खिलाड़ियों को उम्मीद के मुताबिक कई गुना पैसे मिले जबकि कइयों की झोली खाली रही. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 30 लाख रुपये में खरीदा. अर्जुन का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ने के बाद अर्जुन ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए खुशी जाहिर की। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद वो बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं।



एक यूजर ने अर्जुन को ट्रोल करते हुए लिखा, 'ये क्या खबर छपी है अब घोड़े की रेस में गधे भी दौड़ेगे।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाई कितना डर गया है इसको पानी दो कोई।' एक ने लिखा, 'ये वीडियो सेव करके रख ले भाई अगली बार भी यही पोस्ट करना पड़ेगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तुम ट्रेंट बोल्ट को छोड़कर इसको लाए हो?'



अर्जुन एक बार फिर मुंबई इंडियंस की टीम में गए तो सोशल मीडिया पर फैन्स ने मजे लेना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल (Memes) हो रहे हैं, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. लोगों ने अर्जुन के फिर से आईपीएल खेलने और मुंबई की टीम में शामिल होने पर कई तरह से मजेदार मीम्स बनाए हैं जो खूब वायरल हो रहे हैं.



मुंबई इंडियंस की ये है टीम

रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, कीरोन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, एम अश्विन, बासिल थंपी, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, संजय यादव, रमनदीप सिंह, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन , राहुल बुद्धि, अरशद खान, टाइमल मिल्स, जोफ्रा आर्चर, फैबियन एलन, डेनियल सैम्स, अनमोलप्रीत सिंह, टिम डेविड, रिले मेरेडिथ

Tags:    

Similar News