Annu Rani: कॉमनवेल्थ गेम्स में अन्नू रानी ने बनाया रिकार्ड, मेडल जीतने वाली बनी भारत की पहली महिला खिलाड़ी
Annu Rani: कॉमनवेल्थ गेम्स अन्नू रानी ने जैवलिन इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता।;
Commonwealth Games Annu Rani: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ी अन्नू रानी भाला फेंक (Javelin Throw) में मैडल जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई है। जैसे ही उन्होने अपना यह शानदार इंवेट पूरा किया और उनके नाम घोषित किए गए तो वह अन्नू रानी की प्रसन्नता का ठिकाना न रहा। उन्होने भारतीय ध्वज (Indian Flag) लहरा कर इस पल को सेलीब्रेट की।
पदक पाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी
First Indian Woman to Win a Medal in Javelin: जो जानकारी आ रही है उसके तहत अन्नू रानी ने इतिहास रचते हुए वह जैवलिन इवेंट में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला (First Indian Woman to Win a Medal in Javelin Event) प्लेयर होने का रिकार्ड अपने नाम कर ली है। उनका सबसे बेहतरीन प्रयास 60 मीटर का रहा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की केल्सी ने 64 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
भारत को मिले अब तक 47 पदक
How many medals India won in CWG? ज्ञात हो कि कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG 2022) में भारतीय प्लेयर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। सभी प्रतिस्पर्धाओं में वे शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उसी तरह भाला फेंक में अन्नू रानी का अच्छा प्रदर्शन रहा है। उनके पदक जीतते ही भारत के कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 47 पदक हो गए हैं।