AFG Vs BAN Todays Match Playing 11: आज Bangladesh Vs Afghanistan का मैच, जानें दोनों टीमों के प्लेइंग 11

Bangladesh Vs Afghanistan Playing 11: अफ़ग़ानिस्तान Vs बंगदेश का मैच काफी रोमांचक होने वाला है.;

Update: 2022-08-30 08:25 GMT

AFG Vs BAN Playing 11 Team: आज मंगलवार को Asia Cup 2022 का तीसरा मैच Bangladesh Vs Afghanistan के बीच होने वाला है. एशिया कप में बांग्लादेश का यह पहला मैच है जबकि अफ़ग़ानिस्तान का दूसरा। Asia Cup का सबसे पहला मैच 27 अगस्त को अफ़ग़ानिस्तान और श्रीलंका के बीच हुआ था, इस मैच में AGF ने SRI को बुरी तरह हरा दिया था. 

अफ़ग़ानिस्तान टॉप 4 में पहुंच सकती है 

अगर आज का मैच भी अफ़ग़ानिस्तान जीत लेती है तो Asia Cup में टीम टॉप 4 लेवल में पहुंच जाएगी। लेकिन बांग्लादेश को हराना श्रीलंका को मात देने जितना आसान नहीं है. हालांकि पहले के मुकाबले Afghanistan की टीम काफी बदल गई है अब टीम में एक से एक धुरंघर प्लेयर्स हैं. 

  • AFG Vs BAN Todays Match Timing: आज का मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और 7 बजे टॉस होगा 
  • AFG Vs BAN Todays Match Ground: आज का मैच शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा 
  • Sharjah Cricket Ground Pitch Review: शारजाह क्रिकेट ग्राउंड की पिच सुखी हुई है, ऐसे में बॉल ज़्यादा बाउंस करेगी जो बैट्समैन के लिए फायदेमंद है 

AFG Vs BAN Todays Match Playing 11

Bangladesh Todays Match Playing 11: मोहम्मद नईम, अनामुल हक़, शाकिब अल हसन (C) आसिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (WC) महमुदुल्लाह, सब्बीर रहमन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसूम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

Afghanistan Todays Match Playing 11:  हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (WC) इब्राहिम जरदान, नजीबुल्लाह जरदान, करीम जनात, मोहम्मद नबी (C) रशीद खान, अजमतुल्लाह ओममरजइ, नवी उल हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारुकी 

Tags:    

Similar News