18 साल के अमन सहरावत ने U-23 World Championship में गोल्ड जीता, इतिहास रच दिया

Aman Sehrawat won gold in U-23 World Championship: देश के युवा पहलवान अम्र सहरावत ने वो कर दिखाया है जो बजरंग पुनिया और रवि दहिया भी नहीं कर पाए

Update: 2022-10-23 11:03 GMT

Aman Sehrawat won gold in U-23 World Championship: देश के युवा पहलवान अमन सहरावत ने वो कर दिखाया है जो बजरंग पुनिया और रवि दहिया भी नहीं कर पाए. 18 की उम्र में Amar Sehrawat ने अंडर-23 रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय पहलवान बन गए हैं. इतनी कम उम्र में इतना बड़ा ख़िताब हासिल कर अमर ने इतिहास रचने का काम किया है.  


अमन सहरावत ने जीता गोल्ड मेडल 

अमन 57Kg की कैटेगरी में कुश्ती लड़ते हैं, U-23 World Championship के फ़ाइनल मैच में उन्होंने टर्की के पहलवान अहमत डूमन के खिलाफ़ 12-4 से जीत दर्ज की. पहले राउंड में अमन 2 पॉइंट से पिछड़ भी गए थे मगर दूसरे राउंड में उन्होंने कमाल कर दिया और 12 पॉइंट बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। 

अबतक किसी ने ये वाला गोल्ड भारत को नहीं दिया था 

अमन सहरावत ने वो कर दिखाया है जो बजरंग पुनिया और रवि दहिया भी नहीं कर पाए. यहां तक की पहलवान सुशील जिन्होंने भारत के लिए कई मेडल जीते वो भी U-23 World Championship में गोल्ड नहीं जीत पाए थे. ओलम्पिक मेडलिस्ट बजरंग पुनिया और रवि दहिया ने इस खेल में सिर्फ सिल्वर मेडल जीते थे.अमन सहरावत ऐसे पहले भारतीय हैं जिन्होंने अंडर-23 रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है. 



Tags:    

Similar News