14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक नहीं हो सकेंगे मांगलिक कार्य...
Kharmas 2024: 14 मार्च से खरमास लगेगा जो 13 अप्रैल तक रहेगा इस बीच शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, भूमि पूजन आदि सभी मांगलिक कार्य नहीं होंगे।;

shadi
Kharmas 2024: 14 मार्च से खरमास लगेगा जो 13 अप्रैल तक रहेगा इस बीच शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, भूमि पूजन आदि सभी मांगलिक कार्य नहीं होंगे। यह खरमास 14 मार्च दोपहर 12:46 से लगेगा इस समय सूर्य देव कुंभ राशि से निकल के 12:46 दोपहर पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे और 13 अप्रैल तक सूर्य का गोचर मीन राशि में रहेगा यह समय खरमास कहलाएगा.
13 अप्रैल को रात 09:15 पर सूर्य जब मीन राशि से मेष राशि में प्रवेश करेंगे तब खरमास की समाप्ति होगी और इस समय से मांगलिक कार्य पुनः प्रारंभ हो जाएंगे.
सूर्य देव जब देवगुरु की राशि में जाएंगे तो अपने गुरु की सेवा मे रहेंगे. इस समय सूर्य देव किसी मांगलिक कार्य में उपस्थित नहीं होगे मांगलिक कार्यों में नवग्रहों की पूजा होती है, जब ग्रहों के राजा सूर्य ही उपस्थित नहीं होंगे तो मांगलिक कार्य कैसे होंगे इस वजह से जब भी सूर्य देव बृहस्पति की राशियों मीन और धनु में आते हैं तो खरमास लग जाता है।