सीधी: अवयस्क अभियोक्त्री को भगा ले जाने एवं बलात्कार के मामले में आरोपी को आजीवन कठोर कारावास की सजा

बताया गया कि अवयस्की अभियोक्त्री दिनांक 23/01/2023 को अपने घर से विजय घाट मेला जाने का कहकर दोपहर निकली एवं वापस नही आई.;

facebook
Update: 2024-03-09 15:35 GMT
सीधी: अवयस्क अभियोक्त्री  को भगा ले जाने एवं बलात्कार के मामले में आरोपी को आजीवन कठोर कारावास की सजा
  • whatsapp icon

Sidhi News Today: बताया गया कि अवयस्की अभियोक्त्री दिनांक 23/01/2023 को अपने घर से विजय घाट मेला जाने का कहकर दोपहर निकली एवं वापस नही आई, आस-पडोस व नाते रिश्तेतदारी में पता करने पर कोई पता नही चला तो अभियोक्त्री के पिता ने थाना मझौली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात व्यपक्ति ने बहला फुसलाकर उसकी पुत्री को कहीं भगा ले गया है।

पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 11.02.2023 को अभियोक्त्रीन को दस्तकयाब कर परिजनों को सौंप दिया, जहां अभियोक्त्री ने बताया कि अभियुक्त3 लल्लाअ उर्फ संतोष सिह नायक के द्वारा शादी का झांसा देकर उसे भगा ले जाकर अपने घर में पत्नीत की तरह रखकर प्रतिदिन उसके साथ गलम काम (बलात्काार) किया।

उक्तं विवेचना के आधार पर थाना मझौली के अपराध क्र. 57/23 में अंतर्गत धारा 363, 366, 376(2)(n) भादवि एवं 3/4 पॉक्सोे एक्टी का अभियोग पत्र माननीय न्या यालय सीधी के समक्ष प्रस्तु3त किया गया, जिसके न्यायालयीन सत्र प्रकरण क्रमांक 75/23 में शासन की ओर से सशक्तप पैरवी करते हुए जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती भारती शर्मा के द्वारा मामला संदेह से परे प्रमाणित कराया गया, परिणामस्वयरूप माननीय विशेष न्याभयाधीश (पॉक्सो एक्ट ) सीधी के द्वारा निर्णय पारित करते हुए आरोपी लल्ला् उर्फ संतोष सिंह नायक तनय नेम सिंह नायम, उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम टूंडला, जिला फिरोजाबाद, उ.प्र. को धारा 366 भादवि एवं 5(एल)/6 पॉक्सो एक्टव में आजीवन कठोर कारावास, जिसका अभिप्राय आरोपी के शेष प्राकृत जीवनकाल के लिये कारावास होगा एवं 25,000/- रू. अर्थदण्डक की सजा से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड की संपूर्ण राशि रू. 25,000/- क्षतिपूर्ति स्वतरूप अपील न होने की दशा में अपील अवधि पश्चाथत् अभियोक्त्री को प्रदान किये जाने का भी आदेश पारित किया गया। साथ ही 50,000/- की अतिरिक्तश राशि प्रतिकर स्वेरूप दिलाये जाने का भी आदेश पारित किया गया।

Tags:    

Similar News