सीधी में जादू-टोने के शक में कॉलेज प्राचार्य की पिटाई, वीडियो वायरल
जादू-टोने के शक में शासकीय महाविद्यालय सिहावल के प्रभारी प्राचार्य को बमुरी गांव में लोगों ने जमकर पीटा।;
सीधी. जादू-टोने के शक में शासकीय महाविद्यालय सिहावल के प्रभारी प्राचार्य को बमुरी गांव में लोगों ने जमकर पीटा। प्रभारी प्राचार्य लालबहादुर सिंह कार से घर जा रहे थे। बमुरी में ग्रामीण रिंकू चतुर्वेदी, कलावती, युधिष्ठिर चतुर्वेदी और रावेंद्र साहू ने कार रोकी और घसीटकर लाठी-डंडे से खूब पीटा।
दरअसल, कलावती की बेटी लंबे समय से बीमार है। परिजनों ने प्रभारी प्राचार्य पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया। घटना 29 दिसंबर की है। इसका वीडियो वायरल होने पर चार आरोपियों पर केस दर्ज किया गया।