एमपी के शहडोल में तेज धमाके के साथ फटा ट्रक का टायर, चालक की गई जान

MP Shahdol News: तेज धमाके के साथ टायर फटने से ट्रक चालक घायल हो गया. घायल चालक को बाणसागर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।;

Update: 2022-06-22 11:05 GMT
Anuppur MP News
  • whatsapp icon

MP Shahdol News: जिले के बाणसागर थाना अंतर्गत फॉरेस्ट चौकी के समीप बीते दिवस टायर फटने से घायल चालक को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया। चिकित्सालय के सर्जरी आईसीयू वार्ड में भर्ती रहे चालक की देर रात मौत हो गई। मृतक युवक के शव का पीएम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि शहडोल जिले के बाणसागर थाना अंतर्गत मऊ निवासी संतलाल यादव ट्रक चालक का कार्य करता था। बीते दिवस मऊ से रीवा वह ट्रक में बालू लोड कर रीवा आ रहा था। इसी दरमियान बाणसागर थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट चौकी के समीप चालक टायर चेक करने के लिए ट्रक से नीचे उतरा। इसी दरमियान ट्रक का टायर तेज धमाके के साथ फट गया। इस अप्रत्याशित हादसे के कारण चालक घायल हो गया। घायल चालक को बाणसागर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।

रेफर किया गया एसजीएमएच

बताते हैं कि बाणसागर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती रहे चालक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। एसजीएमएच के आकस्मिक चिकित्सा विभाग पहुंचे चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सर्जरी आईसीयू वार्ड रेफर कर दिया गया। जहां चालक की देर रात मौत हो गई।

Tags:    

Similar News