सतना: पत्नी और 8 माह की बेटी से मिल कर आ रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में परिवार से मिलकर आरहे युवक की सड़क हादसे में मौत।;
Satna MP News: आठ माह की बेटी और पत्नी से मिल कर गांज जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक युवक अरूण गंधर्व पुत्र जगदीश गंधर्व 28 वर्ष निवासी बरहटा भटनवारा सतना के शव को पीएम के लिए उंचेहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। मृतक युवक के शव का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मैहर से गांव जाते समय हुआ हादसा
बताया गया है कि युवक मैहर स्थित एक टै्रक्टर एजेंसी में कार्य करता था। अपने परिवार के साथ मैहर के विवेक नगर में रहता था। बीते दिवस युवक अपनी पत्नी और बच्चे से मिलने के बाद किसी काम से गांव जा रहा था। जैसे ही वह उंचेहरा में नदी के पुल के समीप पहुंचा पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार युवक पुल से 30 फुट नीचे जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए उंचेहरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। चिकित्सालय पहुंचे युवक का प्राथमिक परीक्षण करने के बाद चिकित्सकां ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि किस अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मारी थी। इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा।