एमपी के सतना में अनियंत्रित ट्रक पलटा, चालक ने खूद कर बचाई अपनी जान

सतना जिले (Satna District) के अमरपाटन थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर कर खाई में गिर गया है;

Update: 2022-09-04 00:24 GMT

Satna MP News: हाईवे में रफ्तार का कहर शनिवार को उस समय सामने आया जब एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। हांलाकि इसमें जान हानि नहीं हुई और ट्रक चालक एवं क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचा ली है। घटना एमपी के सतना जिला अंतर्गत अमरपाटन थाना क्षेत्र की है।

डिवाईडर तोड़कर गिरा ट्रक

जानकरी के तहत अमरपाटन थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे 30 नादन टोला के पास सीमेंट से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क का डिवाइडर तोड कर खाई में गिरा है। गनीमत रही कि इस दौरान वहां अन्य कोई न तो वाहन और न ही कोई वंहा मौजूद था। अन्यथा ट्रक की जद में आ सकते थें और बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता।

मैहर से सिंगरौली सीमेंट लेकर जा रहा था ट्रक

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक मैहर के सीमेंट कंपनी से सीमेंट लोड करके सिंगरौली बैढ़न जा रहा था। वही हादसे की जानकारी लगते ही अमरपाटन थाने की पुलिस मौक़े पर पहुची है और हादसे की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News