एमपी के मैहर में श्रमिक नेता की हत्या के लिए दी थी दो लाख रूपए की सुपारी, KJS फैक्ट्री के वाइस प्रेसीडेंट सहित 9 गिरफ्तार
MP Maihar News : एमपी के मैहर में श्रमिक नेता की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश।
MP Satna News : एमपी के मैहर की सीमेट कम्पनी के श्रमिक नेता (Labor Union Leader) व सीटू के पदाधिकारी मनीष शुक्ला हत्या कांड का पुलिस ने पर्दाफास कर दिया है। उसके हत्या के आरोप में केजेएस सीमेंट कंपनी (KJS Cement Company) के वाइस प्रेसीडेंट (Vice President) संजय सिंह, इंटक नेताओं सहित 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। हत्याकांड (Labor Union Leader Murder) के मास्टर माइंड सहित 3 आरोपी अभी फरार हैं। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
इंटक नेताओं और प्रबंधन ने की थी साजिश
मैहर के राजनगर स्थित अहलूवालिया समूह की केजेएस सीमेंट (KJS Cement) में कार्यरत सीटू यूनियन के नेता मनीष शुक्ला की हत्या के लिए कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट ने इंटक और अन्य श्रमिक संगठनों के नेताओं के जरिए हमलावरों को सुपारी देकर प्रबंधन ने हत्या की साजिश रची थी।
हत्या की यह रही वजह
एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मृतक मनीष शुक्ला सीटू का यूनियन लीडर था। वह अक्सर फैक्ट्री में आंदोलन प्रदर्शन करके जहां श्रमिकों की आवाज उठाता रहा, तो वहीं कंपनी के लोगों को लगा कि उनके लिए वह परेशानी का सबब बन हुआ है। इतना ही नही इंटक सहित अन्य श्रमिक संगठनों के लोगों को लगा कि उनका प्रभाव कम हो रहा है। जिसके चलते सभी ने मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रच डाली। एसपी की माने तो एक बैठक के दौरान उसे सबक सिखाने के लिए योजना बनी और इसकी जिम्मेदारी आत्माराम शुक्ला को 2 लाख रूपये देकर दी गई थी।
इनकी हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में केजेएस कंपनी के वाइस प्रेसीडेट संजय सिंह 55 वर्ष के साथ ही मुकेश चतुर्वेदी पिता संतलाल चतुर्वेदी 52 वर्ष निवासी मैहर, जय प्रकाश सोनी उर्फ विक्की पिता स्व रामसुंदर सोनी 40 वर्ष राधाकृष्ण कॉलोनी मैहर, प्रमोद सिंह उर्फ गुड्डू पिता राम सोहावन सिंह 47 वर्ष निवासी राधाकृष्ण कॉलोनी मैहर, शिवलोचन उर्फ सागर द्विवेदी पिता स्व लक्ष्मी प्रसाद द्विवेदी 38 वर्ष निवासी सोनवारी मैहर, उपेंद्र कुमार पांडेय उर्फ श्याम जी पिता अवधेश पांडेय 36 वर्ष निवासी बन्दरहा उचेहरा हाल निवासी कटिया मैहर, अशोक कुमार सिंह पिता गया सिंह 42 वर्ष निवासी हरदासपुर अहरी टोला मैहर, रवि शुक्ला उर्फ लाला पिता रामहेतु शुक्ला 36 वर्ष निवासी सोनवारी मैहर तथा संजीव शुक्ला उर्फ दादू पिता रमाकांत शुक्ला 34 वर्ष निवासी जिगनहट सतना शामिल हैं।
ये है फरार
पुलिस की माने आत्माराम इंटक का उपाध्यक्ष है और वह इस घटना का मास्टर माइंड है। उसने ही तीन हमलावरों संजीव शुक्ला, दीपू उरमलिया और रीशु परिहार को वारदात को अंजाम देने के लिए बाहर से बुलाया था। उक्त तीनों आरोपियों की पुलिस अभी तलाश कर रही है।
इस तरह हुई थी वारदात
ज्ञात हो कि गत 19 सितंबर को मनीष शुक्ला रात 10 बजे जब शिफ्ट खत्म कर के अपने घर लौट रहा था तभी बाइक सवार दीपू उरमलिया, रीशु और संजीव ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मनीष की जबलपुर में 23 सिंतबर को मौत हो गई थी।
मौत के बाद बवाल
मनीष की मौत हो जाने के बाद जब शव मैहर पहुंचा तो श्रमिकों एवं परिजनों में आक्रोश था और उन्होने मनीष की मौत को हत्या करार देते हुए इस साजिश में कंपनी प्रबन्धन के भी शामिल होने के आरोप लगाए थे।
ऐसे पहुंची पुलिस
इस हत्याकांड की तह तक जाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने टीआई कोलगवां डीपी सिंह, टीआई मैहर संतोष तिवारी एवं साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह और टेक्निकल टीम को लगाया था। एसपी आशुतोष गुप्ता ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि हत्याकांड की जांच में लगी टीम के हाथ मृतक का साथी पुष्पेंद्र लगा तो पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि जेपी सोनी पिछले कई दिनों से मनीष की लोकेशन पता करता रहता था। पुलिस ने जब जेपी सोनी को पकड़ा तो इस हत्याकांड की कड़ी खुलना शुरू हो गई। तो वहीं पुलिस के हाथ लगे एक ऑडियो रिकार्डिंग ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।