एमपी के सतना में बीच बाजार दो गैस सिलेण्डर हो गए ब्लास्ट, भड़की आग

नव वर्ष के पहले दिन सतना के बीच बाजार में दो गैस सिलेण्डर ब्लास्ट हो गए। इस दौरान धमाका इतना तेज था कि लोगों के बीच सनसनी फैल गई।

Update: 2023-01-01 11:29 GMT

नव वर्ष के पहले दिन सतना के बीच बाजार में दो गैस सिलेण्डर ब्लास्ट हो गए। इस दौरान धमाका इतना तेज था कि लोगों के बीच सनसनी फैल गई। सिलेण्डर ब्लास्ट होने के साथ ही आग भड़क उठी। घनी आबादी वाले इलाके में धमाके से लोग दहशतजदा हो गए। इस दौरान गनीमत यह रही कि घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं पहुंची।

होटल में फट गया एलपीजी

बताया गया है कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदनी टॉकीज के पास एक होटल में रविवार की सुबह यह घटना हुई। होटल में दो एलपीजी सिलेण्डर फट गए। इस दौरान जोरदार धमाका सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। बीच बाजार घनी आबादी वाले क्षेत्र में धमाके के बाद लगी आग से लोग दहशतजदा हो गए। हुए धमाकों की वजह से लोग उधर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। होटल संचालक द्वारा आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम को दी गई। जिसके बाद तीन दमकल मौके पर पहुंचे और और आग बुझाई। इस दौरान नगर निगम के सहायक फायर सेफ्टी अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

जल गया होटल का सामान

सूत्रों की मानें तो चांदनी टॉकीज के गेट के पास दुर्गा केसरवानी और सुनील केसरवानी द्वारा होटल का संचालन किया जाता है। रविवार की सुबह 11 बजे दोनों भाई होटल में मौजूद थे। तभी एलपीजी सिलेण्डर के पास आग लग गई। आग को देख दोनों भाइयों समेत होटल में मौजूद अन्य लोग बाहर भाग आए। जिसके कुछ ही सेकेंड बाद दो जोरदार धमाके हुए और होटल को आग की लपटों ने घेर लिया। बताया गया है कि होटल में तीन एलपीजी सिलेण्डर रखे हुए थे जिसमें से दो फट गए। आग लगने से होटल में रखा सामान जलकर खाक हो गया है। जबकि सिलेण्डर विस्फोट से बिल्डिंग को भी क्षति पहुंची है। सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मियों ने जहां आग पर काबू पाया तो वहीं जले हुए सामान को भी बाहर निकाला गया। इस दौरान किसी भी तरह की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है।

Tags:    

Similar News