सतना-चित्रकूट मार्ग में दो बाइक सवारों की जोरदार भिड़ंत, दो की मौत, दो घायल

सतना चित्रकूट मार्ग में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. दो बाइक सवार की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हुई है. जिसमें दो की मौत हो गई, जबकि दो घायल बताए जा रहें हैं.;

Update: 2021-08-24 12:25 GMT

फाइल फोटो 

मध्य प्रदेश के सतना जिले के सतना- चित्रकूट मार्ग (Satna Chitrakoot Road) में एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. इस मार्ग में दो बाइक सवारों की आमने सामने भिड़ंत हो गई है. जिसमें दो की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हैं. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे की है. कोठी थाना अंतर्गत सतना चित्रकूट सड़क मार्ग में दो बाइक सवारों की आपस में भिड़ंत हो गई. दोनों मोटरसाइकिल काफी तेज रफ़्तार में थी और एक दूसरे से आमने सामने आकर टकरा गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल बताए जा रहें हैं. 

हादसे के बाद स्थानियों ने डायल 100 को सूचित किया. मौके पर पुलिस पहुंची एवं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. 

इनकी मौत हुई 

इस हादसे में राहुल साहू पिता भरतलाल साहू 20 वर्ष निवासी कृष्णनगर सतना और अनूप कुमार सिंगरौल पिता बाल्मीक सिंगरौल 25 वर्ष निवासी रैकवार अमरपाटन सतना की मौत होना बताया जा रहा है. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए हैं. 

Tags:    

Similar News