एमपी के सतना में तेज रफ्तार बस पलटी, कई यात्री घायल

Satna Bus Accident News: सतना जिले के अमरपाटन क्षेत्र में पटली यात्री बस

Update: 2022-05-19 14:14 GMT

Satna Bus Accident News: एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से बस में सबार डेढ़ दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरूवार को सतना जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत असरार के पास घटी है।बताया जा रहा है कि बस में लगभग 25 यात्री सवार थे, जिसमें 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। जिसमें तीन यात्री गंभीर बताए जा रहे हैं।

रामपुर बाघेलान जा रही थी बस

बताया जा रहा है कि विजय सर्विस की बस क्रमांक एमपी 19 पी 0773 अमरपाटन से रामपुर बाघेलान जा रही थी और तेज रफ्तार में थी, असरार के पास चालक की लापरवाही के चलते बस अनियंत्रित हो गई और पटल गई।

मच गई चीख पुकार

हादसे के बाद बस में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुच कर मदद किए साथ ही पुलिस और एम्बुलेंस को भी सूचना दिए। वही बस हादसे की जानकारी लगते ही सतना कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने हादसे को लेकर जानकारी लिए ।बस दुर्घटना में सुखलाल कोल, कुशुम कली साकेत व प्रेमलता तिवारी गंभीर रूप से घायल हुई और उन्हे जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया है।

Tags:    

Similar News