सतना: मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

सतना: मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट सतना ( विपिन तिवारी): सतना जिले में करीब 12 घटे की बारिश से तपोभूमि;

Update: 2021-02-16 06:28 GMT

सतना: मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ा, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

सतना ( विपिन तिवारी): सतना जिले में करीब 12 घटे की बारिश से तपोभूमि चित्रकूट मंदाकनी नदी का भी जल स्तर भी बढ़ गया है, ऐसे में आसपास के रहवासियों में भी भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों की माने तो इस बारिश की चपेट में मंदाकनी घाट में संचालित करीब 100 दुकाने आ चुकी हैं, प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर दिया हैं, हालांकि अभी बारिश का पानी थम चुका है, इसके साथ ही प्रशासन द्वारा लोगो को नदी में स्नान अन्य कार्यो के लिए रोक लगा दी गई है, अगर बारिश का दौर फिर से शुरू हुआ तो हालात बिगड़ सकते हैं।

मध्यप्रदेश में बस चलने को लेकर आई चौका देने वाली खबर, पढ़िए नहीं तो…

इस सीजन की यह पहली बारिश है जब मंदाकिनी नदी का जलस्तर इतना तेजी से बढ़ गया हो उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश की सीमा से गुजरने वाली मंदाकिनी नदी के किनारे पर बसे दुकानदारों को प्रशासन ने देर रात से ही अलर्ट मोड पर रखा है प्रशासन ने अलाउंस कर इस बात के लिए दुकानदारों और नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है कि नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है और दुकानदार अपना सामान हटा लें और नदी के पास ना जाएं।

सतना: KJS सीमेंट कंपनी ने की 17 करोड़ की GST चोरी, 28 जगह छापा, हड़कंप..

इससे पहले कल हुई बारिश की वजह से सतना शहर सहित निचली बस्तियों में काफी जलभराव हुआ था आपको बता दें कि वकिया बराज डैम के गेट भी आज सुबह से खोल दिए गए हैं जिसकी वजह से रीवा और सतना के उन इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने की संभावना है जो बकिया बराज डैम से जुड़ी हुई हैं इसको लेकर के भी प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और इस बात का लोगों को संदेश भिजवाया है कि नदी के किनारों से दूर रहें क्योंकि डैम के गेट खोले गए हैं।

सतना: एसपी ने की बड़ी कार्यवाही, एसआई और सूबेदार समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, महकमे में हड़कंप

रीवा: युवक की तालाब में मिली लाश, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

रीवा में कोरोना की चपेट में आए 4 पुलिसकर्मी सहित 9 संक्रमित…

रीवा: शिक्षक का विद्यालय में अतिक्रमण, विरोध करने पर हरिजन एक्ट में फंसाने की धमकी

[signoff]

Similar News