सतना: मोबाइल शॉप में नकली नोट चलाते दो युवक पकड़ाए
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिवस नकली नोट चलाने का प्रयास करते दो युवको को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा।;
सतना: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिवस नकली नोट चलाने का प्रयास करते दो युवको को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा। दोनो युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस युवकों को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई।
फोन पे के बदले दिए कैश
बताया गया है कि बीते दिवस दोनो युवक स्टेशन रोड स्थित एक मोबाइल दुकान में गए थे। जहां युवकां ने दुकान संचालक से फोन पे के माध्यम से दो सौ रूपए अपने एकाउंट में ट्रांसफर कराए। बताते हैं कि पैसे ट्रांसफर करने के बाद आरोपियों ने दुकान संचालक को 100-100 रूपए के दो नोट दिए। लेकिन दुकान संचालक ने जब नोट चेक किया तो उसे कुछ शक हुआ। दुकान संचालक ने जब आरोपियां से नोट के बारे में पूछताछ शुरू की तो एक युवक भागने लगा। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची संबंधित युवकां को अपने साथ थाने ले गई।
ये हैं आरोपी
नकली नोट चलाने के दौरान पकडे़ गए आरोपियों में सत्यम मिश्रा निवासी उंचेहरा और आशुतोष शर्मा निवासी पिपरी शामिल है। आरोपियों ने पूर्व में भी बाजार में नकली नोट चलाया है या नहीं पुलिस द्वारा इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।