सतना: ट्रेलर पलटा, घंटो बनी रही जाम की स्थिति

सतना: जिले के मैहर में सरला नगर बरही मार्ग में बीती रात ओवर लोड ट्रेलर पलट गया।;

Update: 2022-02-08 09:28 GMT

सतना: जिले के मैहर में सरला नगर बरही मार्ग में बीती रात ओवर लोड ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर पलटने से मैहर बरही मार्ग में आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। इस दौरान सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया गया है कि सड़क में ट्रेलर पलटने और आवागमन प्रभावित होने की सूचना जिले की पुलिस को दी गई। लेकिन समय पर पुलिस के न पहुंचने के कारण यहां घंटो तक आवागमन पूरी तरह से ठप्प रहा।

बताया गया है कि सतना की तरफ से जा रही ट्रेलर का चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अनियंत्रित हुआ ट्रेलर पलट गया। इस हादसे में चालक और क्लीनर तो बाल-बाल बच गए। लेकिन सड़क के बीच में ट्रेलर पलटने से आवागमन बंद हो गया।

जान खतरे में डाल कर निकालते रहे वाहन

बताया गया है कि ट्रेलर पलटने के बाद यहां से निकलने वाले बाइक सवार अपनी बाइक निकालने के लिए दूसरे रास्तों की तलाश करते दिखाई दिए। खराब रास्तों से वाहन निकालने के दौरान कई बाइक सवार अपने वाहन से गिरते-फिसलते भी दिखाई दिए। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान किसी बाइक सवार को किसी प्रकार की कोई चोंट नहीं आई।

Tags:    

Similar News