सतना: सरिया से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 की मौके पर मौत, 10 घायल

सरिया लोड ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पल्ट जाने से उसमें सवार दो लोगो की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुये हैं.;

Update: 2024-02-13 08:59 GMT

Satna Accident News: सरिया लोड ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पल्ट जाने से उसमें सवार दो लोगो की मौत हो गई जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुये हैं. जिन्हें उपचार के लिए मैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलो को जिला सतना रेफर किया गया है। यह घटना बदेरा थाना क्षेत्र में सोमवार को घटी है।

ये है घटना बताया जाता है कि बदेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रुझीडी गांव के एक दर्जन से अधिक श्रमिक ट्रैक्टर ट्राली में काम के सिलसिले में जा रहे थे ट्राली में सरिया लोद थी। मझौली गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे टैक्टर और ट्राली में सवार श्रमिक सरिया में दब गये। दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हुई है जिसमें सोमवती पाल उम्र 20 साल चि‌द्धा पाल उम्र 60 वर्ष दोनों निवासी रूझीडी की मौत हुई है।

ये हुये गंभीर घायल

ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से रवीना कोल पुत्री पन्ने लाल कोल उम्र 13 साल, लिली कोल उर्फ प्रहलाद उम्र 35 साल लल्ली कोल पिता विजय उम्र 18 साल तीनो निवासी ग्राम रुझौडी कोल गंभीर रूप से घायल हुये जिन्हें उपचार के लिए सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया

अंजनी कोल, लक्ष्मी कोल, तारा कोल, है जबकि रेखा पाल सुषमा कोल, मोलिया कोल, मिचूं कोल, अंतिमा कोल सभी निवासी ग्राम रुझौडी घायल हुये है जिनका उपचार मैहर के सिविल अपने में चल रहा है। टीआई बदेरा अरूप सोनी ने बताया कि दुर्घटना ग्रस्त वाहन और सरिया जप्त कर लिया गया है मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News