सतना: माँ का पिंडदान करने गए थे शिक्षक पैर फिसलने से डूबे, बाल-बाल बचे दो लोग
MP Satna News: सतना निवासी उमेश कुमार गौतम यूपी के रसिन बांध अपनी मां का पिंडदान करने गए थे।
MP Satna News: जिले के राजेन्द्रनगर निवासी शिक्षक की पानी में डूबने से मौत हो गई। जबकि इस हादसे में दो लोगों की जान बाल-बाच बच गई। गौरतलब है कि सतना निवासी उमेश कुमार गौतम यूपी के रसिन बांध अपनी मां का पिंडदान करने गए थे। जहां अचानक शिक्षक का पैर फिसला और वह बांध के पानी में बह गए। गोताखोरों की मदद से शिक्षक को बाहर निकाला गया। साथ रहे लोगों की मदद से शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि शिक्षक, परिवार के ही सत्यम द्विवेदी रामायणपुर और छोटू द्विवेदी निवासी बरगढ़ के साथ रसिरबांध अपनी मां का पिंडदान करने गए थे। जहां तीनों लोग बांध के तेज बहाव में खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए। बांध के तेज बहाव में बहने लगे। स्थानीय लोगों ने सत्यम और छोटू को तो बचा लिया। लेकिन शिक्षक बह गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा गोताखारों की मदद से शिक्षक को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुँचाया गया।
तेरह दिन बाद दूसरी मौत
बताया गया है कि 13 दिन पूर्व शिक्षक उमेश की मां की मौत हो गई थी। अब उमेश की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है।