Satna News : 45 हजार रूपये की दिन दहाड़े लूट, पीएम आवास की क़िस्त निकाल कर जा रहा था पीड़ित

पैसे निकाल कर जा रहे व्यक्ति का रूपयों से भरा बैंग लेकर बदमाश फरार हो गये। घटना सतना के रामनगर की है।;

Update: 2021-08-20 12:27 GMT

सतना (Satna News) : पैसे निकाल कर जा रहे व्यक्ति का रूपयों से भरा बैंग छीन कर बदमाश फरार हो गये। घटना सतना जिले के रामनगर की है। जहां बाइक सवार बदमाशो ने दिन दहाड़े वारदात को अंजाम दिये है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

पीएम आवास की निकाली थी क़िस्त

बताया जा रहा है कि रामनगर थाना के मनकहरी गांव निवासी गजरूप साकेत पीएम आवास से मिलने वाली किश्त का 45 हजार रूपये गुरूवार को एसबीआई बैंक शाखा से निकाल कर जा रहा था। जिसे छीन कर बदमाश ले गये है।

मोबाईल दुकान में घटी घटना

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पैसे निकालने के बाद वह एक मोबाईल दुकान में अपना मोबाईल रिचार्ज करा रहा था। इसी बीच बदमाश उसका रूपयों से भरा बैंग छीन कर दौड़ लगा दिया। वह भी उसके पीछे दौड़ रहा था, लेकिन आरोपी का साथी उसे बाइक में बैठा कर फरार हो गया।

सीसीटीव्ही में कैद हुई घटना

रामनगर में लूट की हुई घटना वहां लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस कैमरे से आरोपियों की पहचान करके उनकी तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News