Satna News : बिजली सप्लाई तीन दिनों से ठप्प, सब स्टेशन के पास सड़क पर बैठे ग्रामीण

सतना (Satna) में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण सड़क पर बैठ गये और विरोध प्रदर्शन किये है।;

Update: 2021-08-25 15:28 GMT

Satna / सतना। जिले के बिरसिंहपुर विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत चकरा गांव में स्थित पावर हाउस से बिजली सप्लाई ठप्प हो जाने से ग्रामीणो में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

नाराज ग्रामीणो ने चकरा पावर हाउस के समीप स्थित बिरसिंहपुर मझगवां पहुंच मुख्य सड़क मार्ग पर बैठ कर चक्का जाम कर दिये।

तीन दिनों से बंद है बिजली

ग्रामीणो ने बताया कि लगातार तीन दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प है। जिसके चलते ग्रामीण गुप्प अंधेरे में जीवन यापन कर रहे है। बारिश के मौसम होने के कारण अंधेरे में कई तरह की समस्या आ रही है।

उन्होने बताया कि बिजली चालू करने के लिये कई बार वे बिजली विभाग को सूचना दिये, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हुई और वे थक हार चुके थे। जिसके चलते वे अब सड़क पर उतरने के लिये मजबूर हो गये है।

करते रहे नारेबाजी

बिजली चालू करने की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर बैठ कर नारेबाजी करते रहे। तो वही मझगंवा सड़क मार्ग का आवागमन इससे प्रभावित रहा।

Tags:    

Similar News