सतना: छत्तीसगढ़ से लाया जा रहा 15 किलो गांजा पुलिस ने किया जब्त, तीन आरोपी हिरासत में एक फरार
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में छत्तीसगढ़ से लाया जा रहा 15 किलो गांजा पुलिस ने किया जब्त।;
Satna MP News: छत्तीसगढ़ से लाया जा रहा 15 किलो गांजा सतना पुलिस ने जब्त कर लिया है। जब्त गांजा की कीमत 2 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस ने गांजा बेचने में शामिल तीन आरोपियों को जहां अपनी हिरासत में ले लिया है वहीं एक आरोपी फरार है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। यह कार्रवाई जिले की सिटी कोतवाली पुलिस ने मकरोहर पेट्रोल पंप के समीप की है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से चार पहिया वाहन में भारी मात्रा में गांजा सतना बिक्री के लिए लाया जा रहा है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर वाहन में सवार तीन लोगों को धर दबोचा।
ये आरोपी पकड़ाए
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उसमें मुकेश कुमार सोनी पुत्र अंबिका प्रसाद सोनी, वंशमणि बैस पुत्र लंका प्रसाद बैस, परमानंद नामदेव पुत्र राजेश कुमार नामदेव शामिल है। इस दौरान वाहन में सवार एक आरोपी गोरेलाल पुत्र जगप्रसाद बैस पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।
छोटे कारोबारियों को बेंचते थे
सिटी कोतवाली पुलिस की माने तो जांच में पता चला है कि पूर्व में कई बार गांजा की खेप सतना आ चुकी है। आरोपी यहां के छोटे व्यापारियों को गांजा की सप्लाई करते थे। छोटे व्यापारी इसे बेचने का कार्य करते थे। आरोपियों से पुलिस यहां के व्यापारियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।