SATNA NEWS: मार्केट से वसूली कर घर जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने लूटा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम।;

Update: 2021-12-11 11:32 GMT

Madhya Pradesh Satna News: जिले में बदमाशों की गैंग सक्रिय है और मौके लगते ही हाथ मारने से नहीं चूकते। मार्केट से वसूली कर घर जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने मारपीट करते हुए लूट लिया। शुक्रवार को रामपुर बघेलान थाना (Rampur Baghelan Police Station) अंतर्गत एक व्यापारी को बदमाशों ने लूट का शिकार बना लिया और लाखों रुपये लूट कर चम्पत हो गये।

प्राप्त जानकारी अनुसार रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत बेला कस्बा में दो बाइक में सवार पांच संख्या में बदमाशों ने व्यापारी की स्कूटी के सामने मोटर साइकिल अड़ाते हुए 1 लाख 6 हजार रुपये छीनकर भाग खड़े हुये। पीड़ित द्वारा रिपोर्ट रामपुर बघेलान थाना में दर्ज कराई गई है। पीड़ित तुषार लालवानी 19 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी सतना बेकरी का कारोबार करता है।

शुक्रवार को मार्केट में वसूली कर 1 लाख 6 रुपये लेकर घर जा रहा था। वह जैसे ही बेला कस्बा के पास पहुंचा तो दो मोटर साइकिल सवार पांच संख्या में बदमाशों ने उसकी स्कूटी के सामने अपनी मोटर साइकिल अड़ा दी और मारपीट करने लगे। इसी बीच स्कूटी की चाभी छीनकर डिग्गी में रखे रुपये लेकर भाग निकले।

व्यापारी द्वारा घटना की जानकारी रामपुर बघेलान पुलिस को दी गई जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर कस्बा में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। लेकिन अभी तक कोई लुटेरों का पता नहीं चल सका है।

आपको बता दें कि आये दिन बदमाश लूटपाट की ताक में इधर-उधर घूमते रहते हैं और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं। इसके बाद पुलिस अपने पालन करने में जुट जाती हैं लेकिन लूटे गये रुपये अथवा सामान मिलना मुश्किल हो जाता है।

Tags:    

Similar News