Satna News : पागल प्रेमी ने युवती के सीने में घोप दिया चाकू फिर उठाया यह कदम, एक तरफा प्यार में हुई वारदात, हालत गंभीर
सतना जिले में एक पागल प्रेमी ने युवती को चाकू मार कर घायल कर दिया और फिर खुद को भी चाकू घोप लिया है।;
सतना (Satna News) : एक तरफा प्यार में पागल एक प्रेमी ने खौफनाक कदम उठाते हुये वारदात को अंजाम देकर दहशत फैला दिया। घटना सतना जिले के सोहवाल स्थित कुशवाहा मुहल्ले की है।
पहले युवती को फिर खुद को मारी चाकू
जानकारी के मुताबिक संजीव नामक युवक ने युवती के घर में घुसकर उसके सीने में चाकू घोप दिया। जिससे युवती लहूलुहान हालत में बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। तो वही संजीव ने खुद को चाकू मार कर घायल कर लिया। युवक-युवती को गंभीर हालत में ईलाज के लिये परिजन अस्पताल में भर्ती कराये है। वही सूचना मिलते ही पहुची पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
एक तरफा मोहब्बत में हुई वारदात
चर्चा रही की जिस संजीव नामक युवक ने युवती को चाकू मारी है वह युवती से एक तरफा मोहब्बत करता है। जिसके चलते वह युवती को लगातार परेशान कर रहा था। वही घटना के समय भी वह कहता रहा कि उसकी नही हुई तो वही किसी की नही होने देगा। बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जांच के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।