सतना : बेटी को नागवार गुजरी मां की पूछताछ, दो दिन बाद कुएं में मिली लाश
मां की पूछताछ बेटी को इतनी नागवार गुजरी की वह अपेन फोन को पत्थर पर पटककर लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नही चला।;
सतना (Satna News) : मां की पूछताछ बेटी को इतनी नागवार गुजरी की वह अपेन फोन को पत्थर पर पटककर लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नही चला।जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया। एक दिन बाद पास के एक कुएं में एक शव देखा गया जिसे निकालने के बाद पता चला कि वह तो लापता सुषमा है। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया है।
मां ने पूछा था कहां से आया फोन
जानकारी के अनुसार यह मामला रामनगर थाना अंतर्गत गौहानी नई बस्ती का हैं। यहां रहने वाली राम प्यारी कहार ने अपनी बेटी के हाथ में मोबाइल देखा तो उसके बारे में पूछताछ शुरू कर दी। बेटी ने जब माकूल जवाब नही दिया तो वह उसे डाटने लगी। लेकिन बेटी मां से ज्यादा गुस्सा हो गई। उसने अपना फोन पत्थर पर पटका और घर से निकल गई।
मां ने यह नही सोचा था कि उसकी डांट पर बेटी आत्मघाती कदम उठा लेगी। जब काफी देर तक बेटी वापस नही आई तो लोग उसे ढूढने लगे। लेकिन उसका कही पता नही चला। ऐसे मे परिजनों ने थाने में गुमसुदगी का मामला दर्ज करवा दिया। वही दे दिन बाद कुए में लाश दिखी जिसे निकालने पर पता चला ि कवह तो सुषमा की है।
किसी युवक का था फोन
परिजनो ने बताया कि बेटी के फोन तोडकर चले जाने के बाद उसकी सिम दूसरे मोबाइल में लगाया गया। बताया जाता है कि उसमें किसी लडके का बार-बार फोन आने लगा। परिजनों ने इस बात की जानकारी भी पुलिस को दी हैं। माना जा रहा है कि युवती पूछताछ से नाराज होकर आत्मघाती कदम उठाया और कुएं में कूदकर जांन दी।